{"vars":{"id": "125128:4947"}}

भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक नही पहुंचता-मायावती

लखनऊ में कांशीराम की पुण्यतिथि पर बड़ी रैली, मायावती से सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

 

रमाबाई अंबेडकर मैदान में उमड़ा अपार जनसमूह 

लखनऊ, भदैनी मिरर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में कांशीराम की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बड़ी रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया। रैली का उद्देश्य पार्टी की राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन कर 2027 यूपी विधानसभा चुनावों के लिए खुद को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना रहा। महारैली में हजारों बसपा कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंची थी। इस दौरान मायावती ने सपा, कांग्रेस की आलोचना की और भाजपा की आलोचना के साथ तारीफ भी की।

अपने भाषण में मायावती ने सपा और कांग्रेस के बाद बीजेपी पर भी हमला बोला। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की। लेकिन उनका वास्‍तविक लाभ जमीनी स्‍तर तक नहीं पहुंचता। उन्होंने लखनऊ के स्‍मारकों और पार्कों के रखरखाव का मुद्दा उठाया। कहाकि जब उनकी सरकार ने कांशीराम जी के सम्‍मान में यह स्‍मारक स्‍थल बनवाए थे तो टिकट की व्‍यवस्‍था की गई थी। इस पैसे को स्‍मारक स्‍थल के रखरखाव पर खर्च किया जाना था। जब सपा सरकार आई तो टिकट के पैसे को बिल्‍कुल नहीं खर्च किया। उन्होंने बगैर नाम लिए आजम खान का भी जिक्र किया। मायावती ने कहा कि 9 अक्‍टूबर के कार्यक्रम की घोषणा होते ही पिछले महीने से अफवाह उड़ाई जा रही है कि दूसरी पार्टियों के वरिष्‍ठ नेता उनकी ओर रुख कर रहे हैं। वे दिल्‍ली और लखनऊ में मायावती से मिले हैं। मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। मिलना तो बहुत दूर की बात है। मैं कभी छिपकर नहीं मिलती। जब मिलती हूं तो खुलकर मिलती हूं।

इससे पहले मायावती ने रमाबाई अंबेडकर मैदान में उपस्थित अपार जनसमूह का आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि जनता ने जबरदस्‍त समर्थन दिखाया है। आज का जनसमूह यह दिखाता है कि हमने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पार्टी आपकी आभारी है और हम इस समर्थन को बेकार नहीं जाने देंगे। बसपा सुप्रीमो ने कहाकि जातिवाद के मामले में सपा सबसे आगे रही। अब वह राजनीतिक स्‍वार्थ के लिए पीडीए की हवा हवाई बातें कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। सपा सरकार ने हमेशा आरक्षण में पक्षपात किया। पदोन्‍नति में आरक्षण को तो लगभग खत्‍म ही कर दिया। सपा सरकार ने गुंडों, माफियाओं और अराजक तत्‍वों को खुला संरक्षण दिया। आज वही हालात हमें बीजेपी सरकार में भी देखने को मिल रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आज ईवीएम का विरोध हो रहा है। भविष्‍य में फिर बैलट से चुनाव हो सकते हैं। धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी जातिवादी पार्टियां अंदर से एक हैं और दलित समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस वाले संविधान हाथ में रखकर नाटकबाजी करते हैं। इमरजेंसी के दौरान संविधान पर हमला हुआ था। उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर कहा कि किसी को देवी-देवताओं या धर्म में दखल नहीं देना चाहिए। किसी को देवी-देवता को राजनीति में घसीटना नहीं चाहिए और ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे विवादित नारों की आड़ में समाज को बांटने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित इस रैली को बसपा ने संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन बताया। मायावती ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम का मिशन समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करना था, लेकिन आज कुछ लोग धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।

समर्थकों से कहा कि अगर बीएसपी की सरकार बनानी है तो एकजुट रहना होगा और किसी भी तरह की भावनात्मक राजनीति के जाल में नहीं फंसना चाहिए। भारत जैसे विविधता भरे देश में सभी धर्मों का आदर किया जाना चाहिए। मायावती ने कहाकि ईवीएम पर लगातार धांधली के आरोप लगते रहे हैं और अगर सही जांच हो तो यह सिस्टम खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें दलितों के वोट बांटने की कोशिश कर रही हैं और ऐसे स्वार्थी तत्वों से बचना जरूरी है। मायावती ने कहाकि यूपी के कासगंज जिले का नाम मान्यवर कांशीराम नगर के नाम से रखा था। जैसे ही सपा पावर में आई तो उन्होंने नाम बदल दिया। उन्होंने कहाकि इमरजेंसी के दौरान संविधान को कुचला गया और बाबा साहेब को संसद नहीं पहुंचने दिया गया था। उन्हें भारत रत्न नहीं दिया था।

कहा कि सपा ने कांशीराम का हमेशा अपमान किया। इसके साथ ही मायावती ने भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। कहाकि हम वर्तमान सरकार के आभारी हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी सरकार के विपरीत, इस स्थान पर आने वाले लोगों से एकत्र किए गए धन को वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दबाया नहीं गया है। मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप बसपा शासनकाल में बने कांशीराम स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं। इस स्मारक के कुछ हिस्सों की समय पर मरम्मत नहीं हो पाई थी, जिसके कारण आप उन्हें पुष्पांजलि अर्पित नहीं कर पाए थे। लेकिन अब जबकि इसका अधिकांश भाग पूरा हो चुका है तो बड़ी संख्या में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने आए हैं।

यूपी में बसपा की सरकार बनने जा रही है-आकाश आनंद

मायावती के भाषण के बाद उनके भतीजे आकाश आनंद ने भी समर्थकों को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि इस बार यूपी में पांचवीं बार सर्वजन हिताय और सुखाय अकेले ही सरकार बनने जा रही है। इसकी आज यूपी की जनता को बेहद जरूरत है। हमें बसपा को सत्‍ता में लाना है तभी बाबा साहेब के आरक्षण लाभों का पूरा लाभ वंचितों को मिल सकता है। यह कांशीराम जी के प्रति हम सबकी सच्‍ची श्रद्धांजलि भी होगी।