{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ की BSP में वापसी का किया ऐलान, कहा- लगातार गलती पर अफसोस…

 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद के ससुर और पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में दोबारा शामिल कर लिया। पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में फरवरी 2025 में उन्हें निष्कासित कर दिया गया था।

मायावती का बयान

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, अशोक सिद्धार्थ लंबे समय तक पार्टी की जिम्मेदारियों पर कार्यरत रहे हैं। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाला गया था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है और बीएसपी आंदोलन के प्रति वफादारी निभाने का आश्वासन दिया है।

मायावती ने कहा कि अशोक सिद्धार्थ को अपनी भूल का एहसास पहले ही हो चुका था और वे लगातार पछतावा जता रहे थे। अब उन्होंने खुले मंच पर अपनी गलती स्वीकार की है। इसी आधार पर पार्टी और आंदोलन के हित में उन्हें मौका देने का फैसला किया गया और निष्कासन आदेश रद्द कर दिया गया।

 मायावती की उम्मीद

बसपा सुप्रीमो ने भरोसा जताया कि सिद्धार्थ अब पूरी निष्ठा से पार्टी और आंदोलन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि, “उम्मीद है कि वे अन्य कार्यकर्ताओं की तरह तन-मन-धन से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।”

बता दें कि अशोक सिद्धार्थ को 12 फरवरी 2025 को गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया गया था। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर मायावती से माफी मांगी और पार्टी अनुशासन में रहने का वादा किया। इसके बाद उनकी बीएसपी में वापसी का ऐलान कर दिया गया।