लखनऊ में सपा दफ्तर के समीप युवक ने लगाई आग, हालत गंभीर; अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
अलीगढ का रहने वाला है पीड़ित युवक, छह लाख रुपये के विवाद को बताया वजह
सिविल अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर बनी
अखिलेश यादव बोले – भाजपा सरकार की नाउम्मीदगी और नाइंसाफी है जिम्मेदार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर लिया। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अलीगढ़ निवासी योगेन्द्र उर्फ बॉबी (48) के रूप में हुई है। योगेश का छह लाख रुपये के विवाद को लेकर तनाव चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसने सपा कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और तत्काल उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है।
घटना ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घटना पर गहरी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नाइंसाफी, नाउम्मीदगी और तानाशाही रवैये से युवा हताश हो रहे हैं। अखिलेश ने मांग की कि घायल युवक को बेहतर से बेहतर इलाज मिले और उसे न्याय सुनिश्चित किया जाए।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
वहीं, लखनऊ पुलिस ने इस पूरे मामले में बयान जारी कर कहा है कि समय करीब 3:35 बजे एक व्यक्ति योगेंद्र अपने सगे भाई गुड्डु व गांव की ही अपने परिचित महिला के साथ आया हुआ था। जिसने विक्रमादित्य मार्ग तिराहा पर स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया गया था, जिन्हें तत्काल थाना प्रभारी गौतमपल्ली द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर योगेन्द्र उपरोक्त इलाजरत है।
पुलिस जाँच में पता चला है कि योगेन्द्र उसके मोहल्ले के निवासी दानिश, वसीम, नाजिम एवं मास्टर जो सट्टेबाजी का काम करने व उनके द्वारा योगेंद्र से ₹6 लाख ले लेने मांगने पर भद्दी भद्दी गालियां देने व अन्य आरोप लगाये गये हैं। लखनऊ पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकरी दे दी है।