{"vars":{"id": "125128:4947"}}

श्रावस्ती में अपहरण के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, खेत में मिली लाश

कुछ दिन पहले चोरी के आरोप में की गई थी पिटाई, पड़ोसियों ने बचाई थी जान

 

परिजनों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

श्रावस्ती। श्रावस्ती में अपहरण के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की दूसरे दिन सुबह खेत में पड़ी लाश मिली। उसके हाथ, पैर और पीठ में गहरे जख्म थे और शरीर से खून बह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। इस मामले में परिजनों ने तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस कुछ लोगों को हरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।    

जानकारी के अनुसार नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी राजकुमार दुबे का शव सोमवार की रात गांव के पास खेत में पड़ा मिला। सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे। राजकुमार की मां शांति देवी व भाई विजय कुमार ने बताया कि राजकुमार 10 दिन पहले दवा लेने गया था। इस दौरान गांव निवासी फूलचंद्र व मेवा ने चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की। पीटने वालों में रामनिवास, रामकेवल, सत्यम व विकास शामिल रहे।

उस समय आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से राजकुमार की जान बची थी। इसके बाद सोमवार की दोपहर आरोपितो ने राजकुमार का अपहरण कर लिया। इसके बाद कमरे में बंद कर उसे पीटा। पिटाई से मौत के बाद उसका शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। उधर, राजकुमार के अपहरण के बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस नामजद आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।