यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 28 IPS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और पुलिस प्रशासन को चुस्त बनाने के लिए योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया। शासन ने एक साथ 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं और उन्हें तुरंत नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
तबादले की इस सूची में कई वरिष्ठ अफसर शामिल हैं। राजीव सभरवाल को पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण उत्तर प्रदेश बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद के डीजी/एडीजी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार और निहारिका शर्मा जैसे नाम भी शामिल हैं। प्रशासनिक हलकों में इस कदम को आगामी दिनों में पुलिसिंग को और सख्त तथा प्रभावी बनाने की कवायद माना जा रहा है।
देखें लिस्ट