{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लखनऊ: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, वाराणसी में भी कई थानों का संभाल चुके थे चार्ज 

स्विमिंग पूल में नहाते समय हुआ हादसा, कस्टोडियल डेथ केस में आया था नाम, हुई थी सस्पेंशन

 

परिवार को दी गई सूचना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की गुरुवार को PAC की 35वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। उनकी मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 स्विमिंग पूल में नहाते समय हादसा

जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक वह पानी में डूब गए। मौजूद जवानों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत डूबने से हुई है, लेकिन मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

कस्टोडियल डेथ केस में हुआ था नाम

मूल रूप से अंबेडकर नगर निवासी अश्विनी चतुर्वेदी का नाम पिछले साल अक्टूबर में हुए एक कस्टोडियल डेथ केस में सामने आया था। चिनहट थाने में तैनाती के दौरान मोहित पांडे की कस्टडी में मौत हुई थी। इस मामले में उनके परिजनों ने इंस्पेक्टर अश्विनी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले के चलते उन्हें सस्पेंड भी किया गया था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी बाहरी चोट या मारपीट की पुष्टि नहीं हुई थी।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय तक पहुंची, मौके पर जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर, एडीसीपी क्राइम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्विमिंग पूल के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, इंस्पेक्टर का परिवार लखनऊ के लिए रवाना हो चुका है।

वाराणसी में भी रहे तैनात 

इन्स्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी वाराणसी के लंका, जैतपुरा और बड़ागांव जैसे थानों का चार्ज होल्ड किये थे। इन्स्पेक्टर के मौत की सूचना मिलते ही वाराणसी में भी पुलिस महकमें में शोक की लहार दौड़ गई है। चर्चा है कि उनकी मौत या तो डूबने से हुई है या फिर हृदयाघात से। अब हर किसी को पोस्टमार्टरम रिपोर्ट आने का इन्तजार है।