{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लखनऊ हादसा: पटाखा लेकर जाते समय बाइक में विस्फोट, दो युवकों की मौत, एक गाय भी घायल

गोसाईगंज के मलौली गांव में पटाखों के विस्फोट से हुई जान-माल की भारी क्षति, मृतक युवक आपस में रिश्तेदार
 

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक भयावह हादसा हुआ। दो युवक पटाखा लेकर बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक उनके सामने गाय आ गई। टक्कर के कारण दोनों युवक बाइक से गिर पड़े और इसी दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक शादी के लिए आतिशबाजी खरीद रहे थे। घटना मलौली गांव के पास हुई। विस्फोट में दोनों युवकों के साथ-साथ एक गाय की भी जान चली गई। इसके अलावा बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर ग्रामीण और स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मृतकों की पहचान कराने में जुट गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक दोनों युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी गई है और मृतकों की शिनाख्त के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।