{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लो भैया, अब श्वसुर ही बहू को ले भागा, सास-दामाद, दादी-पोता, समधी-समधन के बाद इटावा में नई घटना

पुलिस से नही मिली कोई मदद तो पति ने पत्नी की बरादगी के लिए किया 20 हजार का इनाम घोषित

 

दो बेटियां, लाखों के जेवर, नकदी समेत करीब सवा महीने से गायब हैं दोनों

पेशे से ड्राइवर पति सवारी लेकर गया था कानपुर, इधर पत्नी हुई श्वसुर संग फुर्र

इटावा, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश खासकर पश्चिमी यूपी में इन दिनों रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार करने वाली घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। पिछले दिनों सास-दामाद, समधी-समधन, दादी-पोता, देवर-भौजाई के एपिसोड के बाद इटावा में एक महीने से श्वसुर और बहू का नया एपिसोड चालू हो गया है। बहू अपने साथ दो बेटियों और घर से लाखों के जेवरात लेकर श्वसुर के साथ फुर्र हो गई है। हालांकि बहू को लेकर भागनेवाला उसका चचिया श्वसुर लगता है। इधर, पत्नी की बरामदगी के लिए एक महीने तक पुलिस, थाने का चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई तो पति जितेंद्र ने पत्नी की बरामदगी में मदद करनेवाले को 20 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया। पति के इनाम घोषित करते ही मामला सोशल मीडिया में छा गया। श्वसुर-बहू का मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे। अब पुलिस कह रही है कि दोनों का जल्द पता लगा लिया जाएगा।

श्वसुर संग भागी महिला की दो बेटियां और एक बेटा हैं। यह मामला इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित पति जितेंद्र एक माह से पत्नी की तलाश के लिए थाने से लेकर अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगाता रहा। लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चला है। तब पति ने एलान किया कि जो भी उसकी पत्नी को तलाशेगा वो उसे 20 हजार रुपयों का इनाम देगा। जितेंद्र पेशे से ड्राइवर है। इसी के जरिए वह परिवार का भरण-पोषण करता था।

उसने बताया कि वह 3 अप्रैल को कार लेकर कानपुर गया था। इसी दौरान पत्नी का उसके मोबाइल पर फोन आया कि मेरी तबीयत खराब है और मैं दवा लेने जा रही हूं। पति ने फोन पर ही पत्नी को दवा लेने जाने की अनुमति दे दी। तीन अप्रैल को जब वह कानपुर से घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी और दो बेटियां गायब थीं। पत्नी बेटे को छोड़ गई थी। पति ने पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल स्विच आफ था। बाद में उसे पता चला कि रिश्ते में उसका चाचा लगने वाला व्यक्ति उसकी पत्नी को भगा ले गया हैं। इसके अलावा उसकी पत्नी घर से चार सोने की अंगूठी, एक हार, मंगलसूत्र और 50 हजार रुपये लेकर गई है।

जितेंद्र ने बताया कि तीन अप्रैल को वह थाने शिकायत लेकर गया था तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया था। बाद में उसकी तहरीर बदलवाकर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। जबकि दो बच्चों समेत महिला के लापता होने के 24 घंटे बाद से वह अपहरण का मामला बनता था। अब ऊसराहार थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की पत्नी को तलाशने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। उधर, पीड़ित पति का कहना है कि ‘मैं दिन-रात अपनी पत्नी और बेटियों को ढूंढ रहा हूं। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा, तो इनाम की घोषणा कर दी। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटियां सुरक्षित घर लौट आएं।