एक साल में ही कुर्सी छोड़ गईं कीर्ति पांडेय, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
प्रो. कीर्ति पांडेय ने निजी कारणों का हवाला देकर दिया इस्तीफा, सरकार ने तत्काल मंजूर किया; वरिष्ठ सदस्य को सौंपा गया कार्यभार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने महज एक साल के कार्यकाल के भीतर ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पद छोड़ने का कारण निजी कारण बताया है। शुक्रवार को यूपी सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। इसके बाद आयोग की जिम्मेदारी फिलहाल सबसे वरिष्ठ सदस्य को सौंप दी गई है।
क्यों दिया इस्तीफा?
हालांकि प्रो. पांडेय ने अपने इस्तीफे का कारण निजी बताया है, लेकिन आयोग से अचानक इस्तीफा देने के पीछे अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाली परीक्षाओं और चयन प्रक्रियाओं पर इसका असर पड़ सकता है।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आयोग के ज्येष्ठ सदस्य को कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है। यह निर्णय आयोग के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने और भर्ती प्रक्रिया प्रभावित न होने देने के लिए लिया गया है।
एक साल पहले मिली थी नियुक्ति
प्रो. कीर्ति पांडेय को 1 सितंबर 2024 को आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था। वे गोरखपुर निवासी हैं और पक्की बाड़ी, अखाड़ा कंपाउंड चौक से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 22 सितंबर 2025 को अपना इस्तीफा सरकार को सौंपा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
अध्यक्ष पद खाली होने के बाद अब आयोग की जिम्मेदारी वरिष्ठ सदस्य के कंधों पर होगी। देखना यह होगा कि परीक्षाओं की तैयारियों और चयन प्रक्रिया पर इसका कितना असर पड़ता है।