{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कानपुर IIT के छात्र ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, नोटबुक पर लिखा-Sorry everyone

बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र था जयसिंह मीणा

 

राजस्थान के अजमेर का रहनेवाला था, पुलिस ने परिवारवालों को दी सूचना 

कानपुर। कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र जयसिंह मीणा (26) ने हॉस्टल नंबर दो में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जयसिंह राजस्थान के अजमेर का रहनेवाला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना पर छात्र के परिजन रवाना हो गये हैं। परिवारवालों के मंगलवार को पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

राजस्थान अजमेर के अवधपुरी निवासी गौरीशंकर मीणा का बेटा जयसिंह IIT में बायोलाजिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र था। हास्टल नंबर दो के कमरा नंबर 148 में रहता था। बताया जाता है कि सोमवार को सुबह से परिवार के लोग उसे लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन जय सिंह का फोन नहीं उठा। तब परिवारवालों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने उनके मित्र को फोन किया, लेकिन वह छुट्टी पर था। तब परिवारवालों ने उसी मित्र से फोन नम्बर पूछकर उसके मित्र को फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद अन्य छात्र जयसिंह के कमरे के बाहर पहुंचा। आवाजें लगाई और दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई।

छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा तो छात्र जय सिंह का शव एक पाइप के सहारे फंदे से लटकता दिखा। उसने चादर से फंदा लगाया था। छात्रों ने आईआईटी प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस और फ़ारेंसिस टीम पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर की जांच की गई। जांच के दौरान छात्र की नोट बुक के एक पेज में सारी एवरीवन (Sorry everyone) लिखा था। पुलिस ने इसे जांच में शामिल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसके परिवावालों को मौत की जानकारी दी। शव को मर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि घटना हुए करीब 12 घंटे हो चुके थे।