{"vars":{"id": "125128:4947"}}

करोड़ों की धोखाधड़ी में जेकेवी लैण्ड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्टर कम्पनी असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियंका सिंह गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से की गिरफ्तारी, 2019 से फरार थी प्रियंका, घोषित था 50 हजार का इनाम

 

11 जिलों में दर्ज हैं इसके खिलाफ 19 मुकदमे

ललितपुर में खोला था कार्यालय और वहां के लोगों को चूना लगाकर रातोरात भाग गया था गिरोह

लखनऊ। जेकेवी लैण्ड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्टर ली. (ग्रुप ऑफ कम्पनीज) खोलकर लोगों को करोड़ों का चूना लगानेवाले गिरोह की सदस्या और असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियंका सिंह को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से 12 नवम्बर बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। वह वर्ष 2019 से फरार थी और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन ने 50 हजार रूपये इनाम घोषित किया था। प्रियंका सिंह का पति भी उस कम्पनी में डायरेक्टर था। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक प्रियंका के खिलाफ वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, फतेहपुर, जनपद संत रविदास नगर भदोही, मऊ कोतवाली, लखनऊ, महोबा, ललितपुर जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं। प्रियंका सिंह को एल्डिको कालोनी, टॉवर नं.-10, रूम नं0-1205, सौभाग्यम अपार्टमेंट, थाना पीजीआई कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। 

प्रियंका सिंह का पति राजेश कुमार सिंह उस कम्पनी का डायरेक्टर है। दोनों एक्सक्लूसिव बिहार सहारा स्टेट, थाना जानकीपुरम, लखनऊ और एल्डिको कालोनी, टॉवर नं.-10, रूम नं.-1205, सौभाग्यम अपार्टमेंट, थाना पीजीआई, कमिश्नरेट लखनऊ में रहते हैं। प्रियंका की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की थी। ललितपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में प्रियंका पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला कि प्रियंका सिंह लखनऊ में लुक छिपकर रह रही है। इसके बाद एसटीएफ ने एल्डिको कालोनी स्थित सौभाग्यम अपार्टमेंट से प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि वर्ष 2011 में मैने अपने पति राजेश कुमार सिंह, राजकालोनी काशी गोमती, संयुक्त ग्रामीण बैंक के सामने पुराना एसबीआई लाइन बाजार, जनपद जौनपुर निवासी दीपक शुक्ला, नीलम कुंज एलआईजी 2/146 आवास विकास कालोनी योजना नं.-3 झूसी, थाना झूसी, प्रयागराज निवासी आशीष श्रीवास्तव, रूपपुर खदरा, हसनगंज, कमिश्नरेट लखनऊ के दुर्गेश जयसवाल, विकास नगर, कमिश्नरेट लखनऊ के विक्रांत त्रिपाठी के साथ जेकेवी लैंड एण्ड डेवलपर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम की कम्पनी खोली। कम्पनी का कार्यालय ललितपुर जिले के इलाइचा चौराहा के सिने फिलेक्ट फर्स्ट फ्लोर पर खोला गया। इसके डायरेक्टर दीपक शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, असिस्टेंट डायरेक्टर मैं, मेरे पति राजेश कुमार सिंह, दुर्गेश जयसवाल, विक्रान्त त्रिपाठी थे।

कम्पनी में कई लोगों को नौकरी दी गई और उनसे अनुबंध किया गया। इसके बाद ललितपुर के लोगों के खाते खुलवाये गये, एफडी बनवाये गये और प्रमाण पत्र जारी किये गये। लोगो से करोड़ों रूपये कम्पनी में जमा कराने के बाद रातोरात कम्पनी समस्त कागजात लेकर ललितपुर से भाग गयी। जब लोगों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उन्होंने ललितपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आपको बता दें कि करोड़ों की इस धोखाधड़ी के मामले में पिछले 26 जून को कम्पनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को इन्दौर से गिरफ्तार किया गया था। असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियंका सिंह की गिरफ्तारी नही हो सकी थी।