{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अलसुबह हाइवे के किनारे फांसी के फंदे से लटकती मिली झारखंड के अधेड़ की लाश

झारखंड के चतरा जिले के जोगियारा गांव का रहनेवाले थे कारु भारती 

 

रोजगार की तलाश में निकले थे घर से, पुलिस ने दी परिजनों को सूचना

वाराणसी, भदैनी मिरर। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के पास शनिवार की अलसुबह नेशनल हाईवे किनारे लगे संकेतक की ग्रिल से फांसी के फंदे पर लटकती अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक झारखंड के चतरा जिले के जोगियारा गांव का रहनेवाला कारु भारती (54) थे। कारु भारती कुछ दिन पहले ही रोजगार की तलाश में घर से निकला था। 

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने हाईवे किनारे क्षतिग्रस्त संकेतक की ग्रिल से लटकता शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। मृतक की जेब की तलाशी में आधार कार्ड मिला। इससे कारू भारती की पहचान हो सकी। पुलिस ने झारखंड पुलिस से सम्पर्क किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया। कारू भारती के परिवारवाले अलीनगर के लिए रवाना हो गये हैं। पुलिस का कहना है कि आरम्भिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।