{"vars":{"id": "125128:4947"}}

उद्योगपति का बेटा आफिस में पी रहा था शराब, पिता ने मना किया तो उन्हें गोली मारी और खुद भी कर ली खुदकुशी

‘दिनेश बीड़ी वाले’ के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से कालोनी में पसरा मातम

 

मथुरा में वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गोरा नगर कॉलोनी में सनसनीखेज वारदात

मथुरा। मथुरा में वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गोरा नगर कॉलोनी में  शुक्रवार की रात प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार में पिता और पुत्र में विवाद के बाद गोली लगने से हुई मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। प्रतिष्ठित बीड़ी व्यापारी परिवार में हुए मामूली झगड़े ने पिता और पुत्र दोनों की जान ले ली। मृतकों में प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठान ‘दिनेश बीड़ी वाले’ के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल (75) और उनके पुत्र नरेश अग्रवाल (50) हैं। बताया जाता है कि बेटा नरेंद्र चंद्र अग्रवाल अपने आफिस में शराब पी रहे थे। इसके बाद पहुंचे पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बेटे को शराब पीने से टोका। इस बात पर पिता पुत्र पर विवाद के दौरान बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से पिता को गोली मार दी। फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। 

बताया जाता है कि विवाद के दौरान गुस्से में आकर नरेश ने अपनी लाइसेंसी 32 बोर की पिस्टल से पिता के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही सुरेश चंद्र जमीन पर गिर पड़े। इसके तुरंत बाद नरेश ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को गंभीर हालत में रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जाच के दौरान बताया जाता है कि पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर तीखी बहस चल रही थी। इसी झगड़े के दौरान, पुत्र नरेश अग्रवाल ने पिस्टल से अपने पिता को गोली मार दी। यह गोली सीधे पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल के सीने में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता को लहूलुहान देख पुत्र नरेश अग्रवाल ने उसी पिस्टल को अपनी कनपटी पर रखकर खुद को गोली मार ली।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। परिजनों से पूछताछ के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जता रहा है कि जिस पिस्टल से गोली चली है वह लाइसेंसी थी। पुलिस पिता और पुत्र में झगड़े की असली वजह पता लगा रही है। अब इस घटना में सबसे बड़ा सवाल सिर्फ बेटे के शराब पीने का विरोध था और व्यवसाय से जुड़ा कोई और मसला रहा। हालांकि इस घटना ने पूरे शहरवासियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सीओ संदीप सिंह ने भी पुष्टि की कि बेटे नरेश ने पहले पिता सुरेश चंद्र को गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।