{"vars":{"id": "125128:4947"}}

युवती के दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बदलवाई तहरीर, भाजपा नेता ने समझौते के नाम पर लिए एक लाख रूपये

गाजीपुर जिले के मामला, दो जून को युवती के पिता ने थाने में दी थी तहरीर, मजिस्ट्रेट के समक्ष युवती के बयान में हुआ खुलासा

 

पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर आरोपित को किया गिरफ्तार, भाजपा  नेता पर भी मुकदमा

गाजीपुर, भदैनी मिरर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देनेवाली भाजपा सरकार में युवती के साथ लगभग पांच माह पहले हुए दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया। यूपी के गाजीपुर जिले में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में लीपापोती करने और तहरीर बदलवाकर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने का मामला अब पुलिस विभाग के गले की हड्डी बन गया है। युवती के मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद इसका खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धारा जोड़कर आरोपित को जेल भेजा। अब इस प्रकरण के साथ महिला सुरक्षा दावा करनेवाली सरकार के लोगां की एक और असलियत उजागर हुई है।

पता चला कि इस मामले में भाजपा नेता ने मध्यस्थता कर एक लाख रुपये लिए थे। पुलिस की मिलीभगत और सत्ता के दबाव में यह खेल हुआ। जब यह मामला भी आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो भाजपा नेता मन्नू बिंद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही मामले में एसपी डा. ईरज राजा ने विभागीय जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार पिछले 2 जून को एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। युवती का जब मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुआ तो इस प्रकरण में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री मन्नू बिंद का नाम भी सामने आया। इसके बाद दबाव में आकर पुलिस ने तहरीर बदलवाकर 3 जून को छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया। आरोपित को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।

अब इसी प्रकरण में हुए खेल की विभागीय जांच में तत्कालीन कोतवाल, विवेचक और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच होगी। उनके खिलाफ कार्रवाई सम्भव है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ रंगदारी वसूलने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि दुष्कर्म आरोपित को बचाने के लिए तहरीर बदलवाने और मामले में समझौते के नाम पर धन लेने की भूमिका निभाई गई थी। हालांकि इस मामले को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने 30 अक्टूबर को ही दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर आरोपित को जेल भेजा। आरोप है कि भाजपा नेता ने इस प्रकरण में मध्यस्थता की और इसके एवज में एक लाख रुपये लिए थे। मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया और पूछताछ शुरू हुई तो पुलिस ने भाजपा नेता मन्नू बिंद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।