प्रेमी से वीडियो काल करते देख बौखलाया पति, हथौड़े से मारकर ले ली जान, कहा-पत्नी को मारने का कोई अफसोस नही
एटा में जीटी रोड कोतवाली के सामने दीपावली से पहले सनसनीखेज वारदात
कई बार मना करने पर भी नही मानी गौतमी, पत्नी से पहले किया वारा तो पति ने किया हमला
एटा, भदैनी मिरर। पत्नी के अवैध सम्बंध और कथित प्रेमी से वीडियो काल करते देख बौखलाये पति ने हथौड़े से मार-मार कर गौतमी गुप्ता (39) की बेहरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात दीपावली से एक दिन पहले रविवार की दोहपर जीटी रोड कोतवाली के सामने घर में हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पति ने कहाकि मुझे पत्नी की हत्या करने का जरा भी अफसोस नही है। मैने ठीक किया है। पुलिस पति पीसी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
पीसी गुप्ता के बेटे विषम गुप्ता ने बताया कि मां गौतमी गुप्ता के एक व्यक्ति से करीब चार साल से अवैध संबंध थे। पिता पीसी गुप्ता विरोध करते रहे और मां को कई बार मना किया। लेकिन मां पर इसका कोई असर नही पड़ा। रविवार को दोपहर पिता घर पहुंचे तो मां किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। यह देख पिता का पारा चढ़ गया। मना करने पर जब नहीं मानी। वीडियो काल पर बात करने से मना करने पर मां भी बौखला गई और उसने पिता पर हथौड़ा से प्रहार करने का प्रयास किया। लेकिन पिता पीसी गुप्ता बच गए। लेकिन उनके कान के पास हथौड़े से चोट लगी। पिता ने गुस्से में मां के हाथ से हथौड़ा छीन लिया और उनको जमीन पर पटककर प्रहार किया। हथौड़ा लगते ही मां छटपटाने लगी। इसके बाद पिता ने लगातार कई वार कर मार डाला। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। महिला को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पीसी गुप्ता का घर जीटी रोड कोतवाली आफिस के सामने ही है। जिस समय पीसी गुप्ता अपनी पत्नी गौतमी पर हमला कर रहे थे तो बेटी ओसी से रहा नही गया। वह घर से भागकर कोतवाली पहुंची और पुलिसकर्मियों से कहा-पिता मम्मी को मार डालेंगे, मां को बचा लो। यह सुनकर पुलिस तत्काल पहुंची तो उस समय खून से लथपथ गौतमी जमीन पर पड़ी थी और पिता के हाथ में हथौड़ा था। सामने पुलिस देखकर पिता के हाथ से हथौड़ा छूट गया। बेटी ने बताया कि मां और पिता में पहले विवाद हुआ। उसने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन प्रयास विफल रहा।