{"vars":{"id": "125128:4947"}}

प्रयागराज में भीषण हादसा : बोलेरो में टक्कर के बाद 7 लोगों को रौंदता भाग निकला ट्रक, 4 की मौके पर मौत

गंगापार मे सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव के सामने कानपुर-वाराणसी हाइवे रोड पर हुई दर्दनाक घटना

 

तीन घायल, कानपुर के रहनेवाले हैं सभी मृतक और घायल गया से पिंडदान कर लौटे से वाराणसी और जा रहे थे कानपुर

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज (इलाहाबाद) के गंगापार मे सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव के सामने कानपुर-वाराणसी हाइवे रोड पर सोमवार की भोर में ट्रक ने खड़ी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो के आगे सड़क किनारे ही सो रहे सात लोगों को रौंदता हुआ भाग निकला।इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना में 3 पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 महिलाएं घायल हुईं हैं।

जानकारी के अनुसार वाराणसी से कानपुर लौट रहे एक ही गांव के अलग-अलग परिवारों आठ लोगों की बोलेरो बीच रास्ते में सोरांव थाना क्षेत्र में खराब हो गई। मरम्मत न हो पाने पर परिवार के लोग गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर उसके आगे ही चादर बिछाकर सो गए। भोर में करीब 4 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बोलेरो के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो के आगे सो रहे लोग कुचल गए और इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के दौरान बोलेरो में ही सो रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के परिवारवालों को सूचना देने के बाद शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई। हादसे की खबर पाकर मृतकों और   घायलों के परिजन प्रयागराज पहुंचने लगे थें।

मृतकों की पहचान सुरेश बाजपेयी (55), उनकी पत्नी तारा बाजपेयी (50), चाचा रामसागर (65) और भतीजे सुरेश सैनी (50) के रूप में हुई है। सभी कानपुर के थाना मूसानगर के गुलौली गांव के रहने वाले थे। घायलों में ममता देवी, प्रेमा देवी और कोमल देवी शामिल हैं जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 60 वर्षीय प्रेम नारायण सुरक्षित हैं। हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया था। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल ममता देवी के बेटे अरविंद ने बताया कि सभी लोग गया से पिंडदान कर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे बोलेरो खराब हो गई थी। कई किलोमीटर तक धक्का देकर भी जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो थककर सभी लोग बोलेरो के आगे ही सो गए। इसी दौरान हादसा हो गया।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अलग-अलग परिवार के 8 लोग बोलेरो में वाराणसी से कानपुर जा रहे थे। सभी गया में पिंडदान के बाद वाराणसी आये और वहां से घर लौट रहे थे। देर रात उनकी बोलेरो सोरांव थानाक्षेत्र में बिगहियां पुल के पास खराब हो गई। आस-पास उन्होंने मैकेनिक ढूंढना शुरू किया पर कोई नहीं मिला. ऐसे में रात में गाड़ी बन नहीं सकी. परिवार के लोग सड़क किनारे बोलेरो खड़ी कर उसके आगे ही चादर बिछाकर सो गए. बोलेरो की लाइट जलाकर छोड़ दिया। 4 लोग बोलेरो के अंदर सोए हुए थे.सोमवार तड़के 4 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरो के परखचे उड़ गए। इस दौरान ट्रक सभी को कुचलता हुआ निकल गया। चार लोगों की मौत हुई हैं, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।