{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मुरादाबाद में ऑनरकिलिंग : परिवारवालों ने प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर शवों को दफना दिया

युवती के घर पहुंचा था प्रेमी, परिवारवालों ने देखा तो दोनों को मार डाला, जमीन खोदकर निकाली गई लाशें 

 

गंगा के किनारे नीलकरोली बाबा आश्रम के पास शवों को दफना कर शांति से घर बैठे थे

तीन दिन से लापता प्रेमी अरमान की तलाश में परिवार ने लगाई एसपी से गुहार तो खुली सनसनीखेज वारदात की कहानी

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में ऑनरकिलिंग जैसी दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई। दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग में अंत रविवार की रात परिवारवालों ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर शवों को गंगा के किनारे नीलकरोली बाबा आश्रम के पास दफना दिया। पुलिस ने बुधवार को दोनों के शवों को जमीन खोदकर बरामद किया। इस घटना से इलाके में तनाव है।

जानकारी के अनुसार उमरी सब्जीपुर निवासी अरमान का गांव की ही एक युवती से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात अरमान अपनी प्रेमिका काजल से मिलने उसके घर पहुंच गया। वहां काजल के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया। गुस्से में आकर परिजनों ने अरमान और काजल को पकड़ कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपितों ने दोनों शवों को गांव से दूर गागन नदी के किनारे नीम करोली बाबा आश्रम के पास ले जाकर जमीन में दफना दिया। इधर, मृतक युवक अरमान के परिजन तीन दिनों से बेटे के लापता होने की शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगा रहे थे। बाद में परेशान होकर उन्होंने आला अधिकारियों से शिकायत की। तब पुलिस हरकत में आई।

एसएसपी के सक्रिय होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो शवों को दफनाने वाली जगह का पता चल गया। बुधवार को एसपी क्राइम चार थानों की फोर्स के साथ गंगा के किनारे खोदाई शुरू कराई। काफी मशक्कत के बाद अरमान और काजल के शवों को मिट्टी से बाहर निकाला गया। अब इस घटना की जानकारी के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। एहतियात के तौर पर गांव में पर्याप्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।