{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Holi 2025 : यूपी में होली को लेकर हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे अधिकारी: डीजीपी 

​​​​​​​

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगामी होली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली इस बार शुक्रवार (जुमे) को पड़ रही है, जिससे अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत होगी।
 

लखनऊ। होली के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और विवादित स्थलों पर खुद निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पहले होलिका दहन को लेकर विवाद हुआ है, वहां वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहें और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।  

संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेगा पुलिस बल
 
डीजीपी ने आगामी होली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली इस बार शुक्रवार (जुमे) को पड़ रही है, जिससे अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि:  

- होलिका दहन स्थलों पर अग्निशमन वाहन और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
- अराजक तत्वों को पहले से चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
- पिछले वर्षों के विवादों और मुकदमों की समीक्षा कर पहले ही प्रभावी कदम उठाए जाएं  
- संवेदनशील इलाकों, जुलूस मार्गों, जंक्शन प्वाइंट्स और कम्युनल हॉट स्पॉट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
- सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी बढ़ाई जाए। 
- त्योहार के दौरान किसी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति न दी जाए।

डीजीपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करना होगा, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।