{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मिर्जापुर में दिल दहला देने वाली घटना: मां ने दो बेटियों को जहर पिलाकर खुद भी पिया, बड़ी बेटी बचकर निकली

पति सूरत में मजदूरी करता है- 12 वर्षीय बड़ी बेटी की समझदारी से बची जान

 

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक विवाहिता ने अपनी दो बेटियों को जहर पिलाने की कोशिश की और बाद में खुद भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसमें मां और 6 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी 12 वर्षीय अतिस्या की जान बाल-बाल बच गई।

यह घटनाक्रम तिलई मौआर गांव का है, जहाँ 38 वर्षीय संजना देवी पत्नी बलेंदर पटेल ने शनिवार दोपहर यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि संजना ने पहले अपनी छोटी बेटी आस्था (6) को जहर पिलाया और इसके बाद स्वयं भी जहर पी लिया। उसी दौरान वह बड़ी बेटी अतिस्या (12) को भी जबरन पिलाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसने विरोध कर दिया और घर से भागकर खुद को बचा लिया।


आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया

परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो संजना और छोटी बेटी की हालत गंभीर थी। उन्हें तुरंत मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर ले जाया गया, जहाँ हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान मां और बच्ची दोनों की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार और गांव में मातम फैल गया।

पति सूरत में करता है मजदूरी

जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति बलेंदर पटेल सूरत में मजदूरी करता है। वह मात्र एक सप्ताह पहले ही घर से सूरत के लिए लौटा था। घटना की खबर मिलते ही वह तुरंत मिर्जापुर के लिए रवाना हो गया।

सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। फिलहाल प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि परिवार में कुछ समय से तनाव चल रहा था, हालांकि पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान के बाद ही होगी।

गांव में मातम, बची हुई बेटी सदमे में

गांव में इस दर्दनाक घटना को लेकर गहरी दुःख और स्तब्धता है। बड़ी बेटी अतिस्या अपनी मां और बहन की मौत से सदमे में है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन उसकी काउंसलिंग कराने की तैयारी कर रहा है।