{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मुख्तार के भाई अफजाल की सजा पर HC में पूरी नहीं हुई सुनवाई, हियरिंग की अगली डेट 20 मई…

 

लखनऊ, भदैनी मिरर। गाजीपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार अफजाल अंसारी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. पीछले वर्ष गैंगस्टर मामले में हुई 4 साल की सजा के खिलाफ अफजाल हाईकोर्ट पहुंचे है.  जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में सोमवार को सुनवाई हुई.

सुनवाई पूरी न होने पर कोर्ट ने अगली तिथि निर्धारित कर दी. अब 20 मई को सबसे पहले अफजाल के वकील अपनी दलील रखेंगे. उसके बाद यूपी सरकार के वकील और भाजपा नेता रहे कृष्णानंद राय के वकील पक्ष रखेंगे. बता दे, यूपी सरकार और कृष्णानंद राय का परिवार सजा बढ़ाने की मांग कर रहा है.