{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पत्नी से थे अवैध सम्बंध और भगा भी ले गया था, इसी खुन्नस में पति  ने 5 साथियों संग शिवम वर्मा की कर दी हत्या

बुलंदशहर के शिवम की पहले की पिटाई, फिर खुर्जा-शिकारपुर रोड पुल पर मारी गोली और काली नदी में फेंक दी लाश

 

तीन लाख रूपये की दोस्तों को दी थी सुपारी, दो लाख दस हजार दे चुका था एडवांस 

पुलिस ने विक्की गुप्ता समेत चार आरोपितों को किया गिरफ्तार, दो की सरगर्मी से तलाश

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर स्थित शिकारपुर क्षेत्र में शिवम वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नगर के साठा निवासी शिवम वर्मा की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड का मुख्य आरोपी विक्की गुप्ता है, जिसकी पत्नी से मृतक शिवम वर्मा के अवैध संबंध थे। वर्ष 2024 में शिवम वर्मा आरोपी की पत्नी को भगा ले गया था। बाद में पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया, लेकिन इसके बावजूद शिवम उससे मिलना-जुलना नहीं छोड़ रहा था। इसी बात से क्षुब्ध होकर विक्की गुप्ता ने अपने साथियों मनीष, राहुल, दिलशाद और दो अन्य के साथ मिलकर शिवम वर्मा की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर स्थित काली नदी में फेंक दिया।

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को थाना शिकारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर पचगई में काली नदी में  अज्ञात शव मिला था। इस मामले संबंध में थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शिनाख्त के लिए बुलंदशहर, आसपास के जनपदों, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों में 2,000 पम्पलेट वितरित किए गये। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और थानों में दर्ज गुमशुदगी की जानकारी जुटाई गई। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान बुलंदशहर के कोतवाली थाना के साठा मोहल्ले के शिवम वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा के रूप में हुई। विवेचना में छह अभियुक्तों के नाम सामने आए। इनमें से चार को रविवार को बादशाहपुर गांव के पचगई गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

इनमें विक्की गुप्ता उर्फ बबलू, मनीष, राहुल (सभी रामनगर कॉलोनी, मौसमगढ़, थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर निवासी) और दिलशाद पुत्र एजाज (भाईपुरा, थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर निवासी) हैं। हत्यारोपितों से पूछताछ में पता चला कि विक्की गुप्ता ने शिवम की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसमें से दो लाख दस हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया था। 15 नवंबर को मृतक शिवम दिल्ली से आया तो विक्की गुप्ता ने उसे भूड़ चौराहे पर शराब पीते हुए देखा और अपने साथियों को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद शिवम को अपनी गाड़ी में बैठाकर दिलशाद के घर भाईपुरा गांव ले जाया गया। वहां उसकी जमकर पिटाई की गई। रात में शिवम को खुर्जा-शिकारपुर रोड पर काली नदी पुल पर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके शव को काली नदी में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।