{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP में हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ, CM Yogi ने निकाली तिरंगा यात्रा

 

लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13 से 15 अगस्त) की शुरुआत करते हुए तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत माता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों और वीर सैनिकों के प्रति आभार का प्रतीक है। सीएम योगी ने युवाओं के साथ तिरंगा लहराया, सेल्फी खिंचवाई और सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

देशभक्ति के गीतों और नारों के बीच राजधानी की सड़कों पर तिरंगा यात्रा आगे बढ़ी, जिसमें मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट-गाइड्स शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तिरंगा देश की आन-बान-शान और सैनिकों की वीरता का प्रतीक है, जिसे हर घर पर फहराना चाहिए।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना के साहस और सामर्थ्य की सराहना की और देशवासियों से आह्वान किया कि वे निजी स्वार्थ छोड़कर राष्ट्र के सम्मान को सर्वोपरि रखें। साथ ही, उन्होंने समाज में फूट डालने वालों को बेनकाब करने की बात भी कही।

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के 2047 के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश इस दिशा में ‘विकसित यूपी-आत्मनिर्भर यूपी’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कपिल देव अग्रवाल, विधायक नीरज बोरा, जया देवी, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और नीरज सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।