{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Ghazipur News: सड़क हादसे में शहीद हुए गाजीपुर के वीर सपूत मुलायम यादव, CRPF वॉरियर वेलफेयर ट्रस्ट ने दी श्रद्धांजलि

दौड़ावीर के पास हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में हुआ था निधन, शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुँचा ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल

 

गाजीपुर, भदैनी मिरर| वीर प्रसूता गाजीपुर की धरती ने एक बार फिर अपना एक होनहार सपूत खो दिया। नसीरुद्दीनपुर पृथ्वीपुर निवासी वीर जवान मुलायम यादव (पुत्र स्व. प्रहलाद यादव) का 17 जनवरी 2026 को दौड़ावीर के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। इस हृदयविदारक घटना से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र और गाजीपुर CRPF वॉरियर वेलफेयर ट्रस्ट गहरे शोक में डूबा है।

ट्रस्ट ने जताई गहरी शोक संवेदना

मानवीय संवेदनाओं और संगठनात्मक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 20 जनवरी 2026 को गाजीपुर CRPF वॉरियर वेलफेयर ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल दिवंगत जवान के पैतृक आवास पृथ्वीपुर पहुँचा।
प्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और परिवार के छोटे भाई से संवाद कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि इस दुःख की घड़ी में संगठन परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की स्मृति में एक स्मृति चिह्न भी परिवार को भेंट किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य रहे मौजूद

इस दौरान ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा, जिसमें मुख्य रूप से- सेवानिवृत्त निरीक्षक इबरार खान, रियाज खान, सुनील सिंह, दीपक सिंह, मनीष सिंह, सर्वेश सिंह (कोषाध्यक्ष)  सहित अन्य साथी शामिल रहे।

ट्रस्ट के सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
 वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।”