{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पड़ाव चौराहे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, चार वाहनों को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत

मुगलसराय से बनारस जा रही बंगाल नंबर की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, चार लोग घायल

 

पड़ाव (चंदौली), भदैनी मिरर। चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव चौराहे पर बृहस्पतिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुगलसराय से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक के बाद एक चार वाहनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे बंगाल नंबर की स्कॉर्पियो ने सबसे पहले वाराणसी से काम कर लौट रहे चंदौली निवासी साइकिल सवार इरशाद अहमद (25) को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन ने दूसरे साइकिल सवार को टक्कर मारी, फिर एक टोटो और सड़क किनारे खड़ी कार को भी चपेट में ले लिया। अनियंत्रित स्कॉर्पियो अंत में डिवाइडर से टकराकर रुकी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल इरशाद अहमद को इलाज के लिए रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घायलों को रेफर किया गया अस्पताल

घायलों में मोहम्मद इस्लाम (20) निवासी कुतबन शहीद पीलीकोठी थाना कोतवाली वाराणसी और सलमान (36) निवासी सुजाबाद थाना रामनगर शामिल हैं। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वहीं दो अन्य घायलों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।

चालक गिरफ्तार

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक हरीश यादव (30) निवासी बड़ी पियरी थाना चेतगंज वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए चौराहे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने स्थिति सामान्य होने के बाद बहाल कराया।