{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बलिया में भीषण दुर्घटना : जोरदार टक्कर के साथ कटरे में घुस गई कार, दो दोस्तों की मौत, दो गंभीर

बलिया- सिकंदरपुर मार्ग के धरहरा गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा

 

परिवारों में मचा कोहराम, रोहित को घर पहुंचाने जा रहे थे तीन दोस्त 

बलिया। बलिया- सिकंदरपुर मार्ग के धरहरा गांव के पास मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित कार सड़क के किनारे जोरदार टक्कर के साथ कटरा में घुस गई। इस भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक दोनों दोस्त थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। मौके की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। 

बताया जाता है कि कार सुखपुरा से बलिया की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे कटरे में जा घुसी। सुखपुरा पुलिस ने बताया कि अपाइल गांव के रोहित सिंह (22), अभिषेक सिंह (25), सुजीत तुरहा (24) और आदित्य वर्मा (19) शहर की तरफ कार से जा रहे थे। कार सवार अभिषेक, सुजीत और आदित्य अपने साथी रोहित को घर छोड़ने जीराबती जा रहे थे। 

धरहरा गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर कटरे में जा घुसी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। इसके साथ ही जिस मकान में कटरा था उसमें सोये लोगों में खलबली मच गई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मकान में रहनेवालों के अलावा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद कार में सवार घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद रोहित व अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुजीत और आदित्य भर्ती हैं। पुलिस ने घटना की सूचना जब परिवारवालों को दी तो दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। बाद में रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।