फर्रुखाबाद : पत्नी और सुसराल वालों के सामने पुलिस चौकी में हुई युवक की पिटाई, अपमान से आहत होकर की खुदकुशी, पैंट पर लिखा सुसाइड नोट
फर्रुखाबाद: जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के छेदा नगला गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय दिलीप नामक युवक ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। दिलीप की आत्महत्या से पहले का लिखा गया सुसाइड नोट उसकी पैंट पर मिला, जिसमें उसने अपनी बेइज्जती और उत्पीड़न की कहानी खुद ही दर्ज की है।
पत्नी की शिकायत पर पुलिस चौकी में बुलाया गया था
जानकारी के अनुसार, दिलीप की पत्नी नीरज से उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में सोमवार को उसे पुलिस चौकी बुलाया गया था। आरोप है कि वहां मौजूद सिपाहियों ने दिलीप को उसकी पत्नी और ससुरालवालों के सामने पीटा और बुरी तरह अपमानित किया। बाद में 40 हजार रुपये की लेन-देन के बाद उसे छोड़ा गया।
मंगलवार सुबह कमरे में मिला शव
सोमवार रात घर लौटने के बाद दिलीप ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। मंगलवार सुबह जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो वह पंखे से लटका मिला। शव को नीचे उतारते समय बड़े भाई प्रदीप की नजर दिलीप की पैंट पर पड़ी, जिस पर उसने खुद पेन से सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उसने मानसिक प्रताड़ना और अपमान की बात कही थी।
सुसाइड नोट के बाद भड़के परिजन
घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। जब तक एफआईआर की कॉपी नहीं दिखाई गई, परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठने दिया। एसपी डॉ. संजय कुमार सिंह के निर्देश पर सिपाही यशवंत यादव, महेश उपाध्याय, कथित भाजपा नेता रजनेश राजपूत, ससुर बनवारी लाल और साले राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है।
पुलिस पर पक्षपात के आरोप
इधर, पुलिस पर साजिश को हल्का करने के आरोप भी लगे हैं। जहानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल कमालगंज के गांव रसीदपुर पहुंचे और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व कुछ ग्रामीणों से वीडियो बनवाकर बयान दर्ज कराए। इन बयानों में दिलीप और उसके पिता पर ही पत्नी को मारने-पीटने का आरोप लगाया गया है और यह कहा गया कि चौकी में कोई उत्पीड़न नहीं हुआ।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सिपाहियों और स्थानीय राजनीतिक रसूखदारों को बचाने के लिए पुलिस दबाव बना रही है। फिलहाल, पैंट पर लिखे सुसाइड नोट को जांच के लिए लैब भेजा गया है ताकि हैंडराइटिंग मिलान कराया जा सके।