नशेड़ी पिता की हैवानियत : एक साल के मासूम बेटे का जबड़ा फाड़ डाला, हुई मौत
रात नशे की हालत में अपने पिता और पत्नी की करने लगा पिटाई, दोनों ने पड़ोसी के घर भागकर जान बचाई
पुलिस ने आरोपित रूपेश को किया गिरफ्तार, पत्नी ने कहा-दूसरे बेटे की पति ने की है हत्या
बलिया, भदैनी मिरर। अवैध संबंध के संदेह में नशे की हालत में पति रूपेश तिवारी ने पहले पत्नी रीना तिवारी की लोहे के रॉड और डंडे से बेहरहमी से पीटा, फिर अपने ही एक वर्ष के मासूम बेटे किन्नू की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बलिया के सुरेमनपुर में हुई इस सनसनीखेज वारदात के मामले में पत्नी रीना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है। पारिवारिक विवाद में मासूम की हत्या से क्षेत्र के लोग दुखी हैं। घटना को लेकर हर कोई मर्माहत है।
जानकारी के अनुसार सुरेमनपुर के रहनेवाले रूपेश तिवारी की चार साल पहले सूर्यभानपुर की रीना तिवारी से हुई थी। शादी के बाद दोनों से दोनों से दो बेटे और एक बेटी हुई। इससे पहले 18 दिन के बेटे की मौत हो चुकी है। अब सिर्फ तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा किन्नू थे। रीना ने तहरीर में आरोप लगाया कि पति रूपेश अवैध संबंध का आरोप लगाकर आए दिन शराब के नशे में घर में कलह व मारपीट करता था। शनिवार की देर शाम नशे की हालत में रूपेश घर आया और मुझे व ससुर कमलेश तिवारी को मारने-पीटने लगे। डर के मारे हम दोनों लोग पड़ोसी के यहां जाकर जान बचाए। तीन वर्षीय बेटी अनन्या व एक वर्ष का मासूम किन्नू घर पर ही रह गये। रात में किसी धारदार हथियार से हमला कर बेटे का जबड़ा फाड़ दिया।
सुबह पड़ोसियों के साथ हमलोग घर पहुंचे तो बच्चा खून से लथपथ बिस्तर पर तड़प रहा था। बेटे की हालत देख मां बेसुध हो गई। दादा और पड़ोसी उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद मां रीना तिवारी की हालत बदहवासों जैसी है। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे। मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव के लोग पिता की हैवानियत से बहत नाराज हैं। रीना देवी ने कहा कि उसके पति ने दूसरे बेटे की हत्या की है। वर्ष 2023 में प्रसव के बाद उसके 18 दिन के बच्चे की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मुझे जबरदस्ती सुरेमनपुर स्थित घर ले आया। दूध के अभाव में 18 दिन का बच्चा तड़प कर मर गया। पति के मोह में उस समय मन मसोस कर रह गई। अब उसने दूसरे बच्चे को भी मार डाला। ऐसे हत्यारे पति को फांसी की सजा होनी चाहिए।