{"vars":{"id": "125128:4947"}}

ताजमहल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर: डायना बेंच पर बैठकर खिंचवाई फोटो, गाइड से जाना ताज का इतिहास

महिला मित्र बेटिना एंडरसन संग आगरा आए ट्रंप जूनियर; फाउंटेन सिस्टम, पच्चीकारी और निर्माण इतिहास में दिखाई खास रुचि
 

 

डिजिटल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को आगरा पहुंचे और विश्वप्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने अपनी महिला मित्र बेटिना एंडरसन के साथ डायना बेंच पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाईं। ताजमहल भ्रमण के दौरान ट्रंप जूनियर ने स्मारक के इतिहास, निर्माण तकनीक और पच्चीकारी को लेकर गहराई से जानकारी ली।

ट्रंप जूनियर दोपहर लगभग 1:30 बजे विशेष विमान से आगरा एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनकी मित्र बेटिना एंडरसन, एक दोस्त और उसकी महिला मित्र भी मौजूद थी। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच काफिला सीधे ताजमहल के पास स्थित एक पांच सितारा होटल पहुंचा, जहां सभी ने लंच किया। उसके बाद लगभग 2:45 बजे वे ताजमहल पहुंचे।

गाइड से पूछा: ताज बनाने में कितना समय लगा?

ताजमहल परिसर में ट्रंप जूनियर और बेटिना ने गाइड नितिन सिंह से निर्माण अवधि, इस्तेमाल हुए पत्थरों, मजदूरों की संख्या और पच्चीकारी तकनीक के बारे में विस्तार से सवाल किए। उन्होंने बताया कि इस स्मारक की बारीक नक्काशी और संगमरमर की गुणवत्ता उन्हें बेहद प्रभावित करती है।

डायना बेंच का नाम सुन चौंके ट्रंप जूनियर

जब गाइड ने बताया कि जिस सीट पर वे फोटो खिंचवा रहे हैं, उसे "डायना बेंच" कहा जाता है क्योंकि दिवंगत प्रिंसेस डायना ने यहीं बैठकर ऐतिहासिक तस्वीर खिंचवाई थी-इस पर ट्रंप जूनियर चौंक गए। उन्होंने इस बेंच के इतिहास को जानने में खास रुचि दिखाई।

कहा: अगली बार बच्चों को लेकर आऊंगा

ताजमहल की खूबसूरती देख ट्रंप जूनियर ने कहा कि वे इस बार एक शादी समारोह के लिए भारत आए हैं, लेकिन अगली बार अपने बच्चों को ताजमहल दिखाने जरूर लाएंगे।
गौरतलब है कि 2020 में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया, इवांका और जेरेड कुशनर भी ताजमहल देखने आए थे।

फाउंटेन सिस्टम देखकर हुए प्रभावित

ताज परिसर में फाउंटेन चलते देख ट्रंप जूनियर ने उसके सिस्टम के बारे में पूछा। उन्हें बताया गया कि पूरा **वॉटर मैकेनिज़्म भूमिगत** है और फाउंटेन की प्लेसमेंट ताजमहल के मुख्य गुंबद की सुंदरता को दोगुना कर देती है।

जामनगर के लिए रवाना

ताजमहल भ्रमण पूरा करने के बाद ट्रंप जूनियर अपने दोस्तों सहित विशेष विमान से जामनगर रवाना हो गए। उन्होंने प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां की सुरक्षा और व्यवस्था “बेमिसाल” है।