{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लखनऊ में नशे के लिए कोडीन युक्त कफ सिरप बेचनेवाले कम्पनी के निदेशक, वाराणसी की बेटी समेत 4 पर मुकदमा

अहमदाबाद के ग्रीन पार्क के मनोहर लाल राम प्रसाद जायसवाल, पत्नी अर्चना मनोहर जायसवाल, वाराणसी के रामकटोरा निवासी बेटी आकांक्षा गुप्ता पर दर्ज है मुकदमा

 

देश के गली-गली और मोहल्ले में मोहल्ले में पहुंच चुका है जहरीली कप सिरप का कारोबार

लखनऊ। लखनऊ में कोडीन युक्त कफ सिरप बनाकर नशे के लिए बेचने वाली कंपनी के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि इस कफ सिरप की बिक्री कई राज्यों में की जा रही थी। औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह की ओर से शनिवार को लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में निदेशक की पत्नी व बेटी को भी आरोपित बनाया गया है। बताया जा रहा है कि सिरप की आपूर्ति प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में की गई है। 

आपको बता दें कि औषधि निरीक्षकों की टीम ने 11 अक्टूबर को लखनऊ से बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप पकड़ा था। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आर्पिक फार्मास्यिटिकल प्राइवेट लिमिटेड और ईधिका लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से करोड़ों का कोडीन युक्त सिरप पकड़ा गया था। मौके पर मिली जानकारी के आधार पर सिरप को नशे के लिए बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ था। फिर सिरप खरीदने, बेचने के मामले में लखनऊ, लखीमपुर खीरी बहराइच में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पता चला कि देहरादून के हरिद्वार की फर्म ग्लोबिन फार्मास्यूटिकल एवं मार्केटिंग फर्म आर्पिक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के बीच सम्बंध हैं। दोनों फर्मों ने सिरप में फार्मास्यूटिकल मानक की शुगर की बजाय वाणिज्यिक शुगर का प्रयोग किया, जो लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है।
आरोपितों में कंपनी के निदेशक की पत्नी, बेटी भी शामिल हैं। 

अब इस मामले में औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने आर्पिक फार्मास्यूटिकल, ईधिका लाइफ साइंसेज के निदेशक गुजरात के अहमदाबाद के ग्रीन पार्क निवासी मनोहर लाल राम प्रसाद जायसवाल, पत्नी अर्चना मनोहर जायसवाल, वाराणसी के रामकटोरा निवासी बेटी आकांक्षा गुप्ता पत्नी अंकित गुप्ता और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नशे के लिए कोडीन युक्त सिरप की आपूर्ति व बिक्री करने, मिलावटी दवा की बिक्री, धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। अब इस  मुकदमे के बाद नकली सिरप कारोबारियों में हलचल बढ़ गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान में सिरप से हुई मौतों के बाद देशभर में कार्रवाई हो रही है। लेकिन अब पता चल रहा है कि यह नशा तो देश के गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले फैल चुका है।