देवरिया सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक पर रील बना रहे दो नाबालिग दोस्तों समेत महिला की मौत, तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के देवरिया में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक पर रील बना रहे तीन किशोरों की बाइक सड़क पार कर रही महिला से टकराई और फिर सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में महिला और दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
7 दिन पहले ही खरीदी गई थी नई बाइक
हादसे में जान गंवाने वाला किशन चौहान (17) सदर कोतवाली के पिड़रा वार्ड नंबर 9 का रहने वाला था। वह बीआरडी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था और दो बहनों के बीच इकलौता बेटा था। किशन ने हाल ही में 10वीं पास की थी और उसके पिता ने वादा पूरा करते हुए 7 दिन पहले ही फाइनेंस पर नई अपाचे बाइक दिलाई थी। इसी बाइक से शुक्रवार सुबह वह अपने दोस्तों अनूप कुमार (16) और राज (16) के साथ निकला था।
हादसे के वक्त बना रहे थे रील
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों किशोर तेज रफ्तार बाइक पर मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। कसया रोड ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक ने पहले सड़क पार कर रही महिला मुन्नी देवी (40) को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों छात्र सड़क पर गिर पड़े।
तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
हादसे में किशन चौहान, उसके साथी अनूप कुमार और महिला मुन्नी देवी की मौत हो गई। तीसरा छात्र राज गंभीर रूप से घायल है और महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है।
घरों में पसरा मातम
इकलौते बेटे को खोने के बाद किशन के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता का कहना है कि अगर उन्होंने नई बाइक न खरीदी होती तो यह हादसा न होता। अनूप कुमार, जो 10वीं का छात्र था, अपने दो छोटे भाइयों का सहारा था। वहीं, मृतक महिला मुन्नी देवी अपने पिता के साथ सड़क किनारे रहती थीं। उनके दो छोटे बच्चे हैं—6 साल की बेटी और 2 साल का बेटा।
पुलिस की कार्रवाई
सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि पुलिस को डायल-112 के जरिए हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।