{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बेटी ने ऑन कैमरा लगा ली फांसी, बोली-मरने के बाद मेरा हश्र इस जिंदगी से तो बेहतर ही होगा

लव मैरिज के चार माह बाद ही विवाहिता के जीवन का हो गया अंत

 

पिता से भी वीडियो काल पर की थी बात, जब तक पिता बेटी के ससुराल पहुंचा खेल हो चुका था खत्म

परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ की थी शादी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 4 माह पहले घर वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने वाली युवती ने शनिवार को ऑन कैमरा सुसाइड कर ली। युवती ने मरने से पहले अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किया, जिसमें ये पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। इस युवती ने अपनी मौत के लिए पति, ननद और श्वसुर को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियों में उसने कहाकि - मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता... लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा। मेरी ननद और पति मुझसे रोज कहते हैं कि तू मर क्यों नहीं जाती। आनलाईन सुसाइड का यह मामला मुरादाबाद में भोजपुर के गांव सुंदरनगर पीपलसाना का है। 

अपनी मौत से पहले युवती ने अपने पिता को भी वीडियो काल किया था। उसकी बातें सुनकर और उसे रोता देख पिता भागकर बेटी के ससुराल पहुंचा, लेकिन जब तक बेटी की मौत हो चुकी थी। लाश बेटी की ससुराल के आंगन में पड़ी थी। उसे बताया गया कि उसकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता ने हत्या का अरोप लगाया है।मुरादाबाद के मोहल्ला सराय गुलजारीमल निवासी सलीम अहमद ने पुलिस को बताया कि बेटी अमरीन (22 साल) ने चार माह पहले सुंदरनगर पीपलसाना के जुनैद से अपनी मर्जी से लव मैरिज किया था। युवती ने जुनैद से उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी।

परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था। सलीम ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे अमरीन ने वीडियो कॉल कर बताया कि उसे उसके ससुराल वाले पीट रहे हैं। इस पर परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचे। इससे पहले आमरीन की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना था कि युवती ने फंदे पर लटककर जान दी है, ससुराल वालों ने शव फंदे से उतारकर चारपाई पर रखा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती का पति जुनैद एक माह से बंगलुरू में वेल्डिंग का काम कर रहा है।