{"vars":{"id": "125128:4947"}}

हैवानियत की सारी हदें पार : पत्नी के सामने युवती से किया दुष्कर्म, फिर मार डाला, मेड ने देखा तो उसके साथ भी कर दिया दुष्कर्म

हापुड़ में हत्या के बाद काले सूटकेस में युवती का शव भरकर खेत में फेंक आये थे, पुलिस को मिला था कंकाल

 

झारखंड से काम दिलाने के लिए युवती को लाया था अंकित, पत्नी काली ने भी दिया जघन्य अपराध में साथ

हापुड़। घरों में काम दिलाने के लिए झारखंड से युवती को लाकर एक विवाहित व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने पुलिस से शिकायत की बात कही तो उसे अपनी पत्नी के सामने ही बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। यहीं नही एक दूसरी मेड जिसने इस घटना को देख लिया था, वह पुलिस से शिकायत न कर दे, इसलिए उसके साथ भी दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से आई इस दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है।

आपको बता दें कि हापुड जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के रामा अस्पताल के पास गन्ने के खेत में सूटकेस में एक युवती का कंकाल बरामद हुआ था। हैवानियत की सारी हदें पार कर देनेवाली इस घटना जब इसका खुलासा हुआ तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। इस मामले में पुलिस ने हापुड़ के थाना सिंभावली के नवादा कलां गांव निवासी अंकित कुमार और झारखंड की रहनेवाली उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे और निशानदेही पर आलाकत्ल डंडा, मृतका और अन्य लोगों के मोबाइल फोन व कैश मेमो बरामद किए हैं।

दरअसल हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के रामा अस्पताल के पास गन्ने के खेत में 28 अगस्त को सूटकेस में झारखंड की रहनेवाली युवती का कंकाल मिला था। जांच में पता चला कि दंपती ने ही किराये के ऑटो में शव रखकर उसे खेत में ठिकाने भी लगाया था। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित रामा अस्पताल के पास एक खेत में काले सूटकेस में 28 अगस्त को एक महिला का कंकाल बरामद हुआ था। इस मामले का खुलासा करने के लिए पिलखुवा पुलिस के अलावा स्वॉट टीम को भी लगाया गया था। इस दौरान एक कारोबारी युवती के गायब होने की जांच भी हापुड़ पुलिस कर रही थी। कंकाल की जांच भी चल रही थी। पुलिस को उस लापता युवती के दिल्ली-एनसीआर में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने दिल्ली में डेरा जमा लिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली के सभी थानों में मृतका की पहचान कराने के लिए पोस्टर आदि चस्पा करने का काम किया।  

जांच के दौरान पुलिस टीम दिल्ली के थाना विवेक विहार थाने पहुंची। दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक युवती की गुमशुदगी के संबंध में कुछ लोग आए थे। पुलिस टीम ने उनके बारे में जानकारी की तो पता चला कि सविता विहार निवासी एक बड़े कारोबारी युवती की गुमशुदगी के संबंध में थाने आए थे। पुलिस ने कारोबारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके यहां पर एक होम मेड काम करती है। वह पिछले काफी दिनों से डरी-सहमी हुई है और उसने एक युवती की हत्या होते हुए देखा है। इस बात की जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मेड से पूछताछ की। तब मेड ने सारी बात बता दी। तब पता चला कि जिस युवती की हत्या कर सूटकेस में शव फेंका गया था वह वह झारखंड के एक गांव की रहने वाली थी। मेड से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पिलखुवा के गांव डूहरी कट से दपंती अंकित कुमार और कलिस्ता उर्फ काली को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दंपती ने बताया कि वह झारखंड की महिलाओं को घरों में मेड के रूप में काम दिलाते हैं। वह मृतका को झारखंड के एक गांव के पास से लेकर आए थे। इसके बाद अंकित ने सिंभावली स्थित घर में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया। पीड़िता के पुलिस से शिकायत कर उसे फंसाने की धमकी देने के बाद दंपती ने उसकी लाठी से मार-मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देनेवाले दम्पती बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के पास शकरपुर रोड पर बनी एक कॉलोनी में किराये के अवास में रहते थे।