भदोही में ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दे दी जान, मचा कोहराम
जौनपुर के मड़ियाहू तहसील का रहनेवाला था राहुल पटेल
अभयनपुर गांव की थी रीमा पटेल
ग्रामीणों ने की दोनों शवों की पहचान
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी के भदोही जिले में गुरूवार की रात प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की कार्पेट सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत भिखारीपुर गांव के पास रात आठ बजे युवक-युवती की ट्रेन कटकर मौत की सूचना मिली। मृत युवक की पहचान जौनपुर जिले के मड़ियांहू निवासी राहुल पटेल (24) और युवती की शिनाख्त अभयनपुर की रीमा पटेल (19)के रूप में ग्रामीणों ने की। पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगा रही है। इस हादसे के बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया है।
रेल लाइन के पास दोनों को ग्रामीणों ने देखा था
जानकारी के अनुसार रात करीब सात बजे ही दोनों भिखारीपुर रेल लाइन के पास पहुंच गये थे। दोनों काफी परेशान दिख रहे थे। उस समय उन्हें कुछ लोगों ने देखा लेकिन किसी ने उन्हें टोकना उचित नही समझा। करीब एक घंटे तक दोनों टहलते रहे। कभी आपस में बात करते और कभी बेचैन हो जा रहे थे। कुछ देर बाद ट्रेन आती दिखी। इसके बाद दोनों ने उसके आगे छलांग लगा दी। ट्रेन गुजरने के बाद दोनों की क्षत-विक्षत लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामा के यहां रहकर टेंट और फ्लोर डीजे का काम करता था राहुल
मड़ियांहू निवासी राहुल पटेल अभयनपुर में अपने मामा रमेश पटेल के यहां रहकर टेंट और फ्लोर डीजे का काम करता था। रीमा भी उसी गांव की है। चर्चा है कि दोनों में प्रेम सम्बंध थे। दोनों एक ही जाति के थे, फिर भी परिवारवाले उनकी शादी में बाधक थे। आखिरकार जब दोनों को कोई उपाय नही सूझा तो उन्हें खुदकुशी का फैसला कर लिया। लेकिन युवा प्रेमी युगल की घटना से अभयनपुर और आसपास में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।