{"vars":{"id": "125128:4947"}}

शिक्षक दिवस पर CM योगी का बड़ा तोहफा : शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, मानदेय बढ़ाने का भी ऐलान

 

शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। CM योगी ने दावा किया कि इन फैसलों से करीब 9 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा।

सभी शिक्षकों के लिए कैशलेस इलाज

योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और स्व-वित्तपोषित संस्थानों के शिक्षक भी कैशलेस इलाज का लाभ ले सकेंगे।

‘बीमारू राज्य’ से विकास का इंजन बना यूपी

कार्यक्रम में CM योगी ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू राज्य’ कहा जाता था, लेकिन आज यह भारत की विकास गाड़ी का इंजन बन चुका है। पहले की सरकारें राज्य की सही पहचान नहीं बना पाईं, जबकि आज यूपी अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।

पहले छात्राओं को क्यों छोड़ना पड़ता था स्कूल?

सीएम ने कहा कि पहले छात्राएं स्कूल इसलिए छोड़ देती थीं क्योंकि वहां अलग शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। कई छात्राएं बीमार भी पड़ जाती थीं। आज प्रदेश के 1.36 लाख स्कूलों में साफ पानी और शौचालय की सुविधा है। साथ ही डिजिटल क्लासरूम और पुस्तकालय भी शुरू किए जा रहे हैं।