दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले पर CM योगी का बड़ा एक्शन, पिता जगदीश पाटनी से देर रात फोन पर की बात
हमले की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है, बरेली में दिशा पाटनी के पिता के घर पर 9 राउंड से ज्यादा फायरिंग
सीएम योगी ने फोन पर परिवार को दिलाया सुरक्षा और सख्त कार्रवाई का भरोसा
सोशल मीडिया अकाउंट और पुर्तगाल नंबर की तलाश में जुटी पुलिस
बहन खुशबू पाटनी ने इंस्टाग्राम पर बताया युवतियों को आत्मरक्षा का तरीका
उत्तर प्रदेश समाचार। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की गूंज अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच चुकी है। रविवार देर रात सीएम योगी ने जगदीश पाटनी को फोन कर घटना की जानकारी ली और परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि पूरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने सिविल लाइंस स्थित घर पर नौ से अधिक राउंड फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली थी। बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी को लेकर गैंग ने इस हमले को अंजाम दिलाया।
पुलिस की जांच तेज
फायरिंग के बाद बरेली पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी क्राइम मनीष सोनकर को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी है। जांच के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट और समर्थकों के अकाउंट्स की पड़ताल की जा रही है। कई ऐसे अकाउंट चिह्नित किए गए हैं, जिन्होंने 29 जुलाई को खुशबू पाटनी की टिप्पणी पर आपत्तिजनक प्रतिक्रियाएं दी थीं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उन्हीं व्यक्तियों का इस्तेमाल इस वारदात में तो नहीं किया गया।
पुर्तगाल नंबर पर नजर
हमले की जिम्मेदारी लेने वाला ऑडियो और सोशल मीडिया पोस्ट पुर्तगाल के एक मोबाइल नंबर से मीडिया तक पहुंचाया गया था। पुलिस अब इस नंबर की लोकेशन और तकनीकी जांच कर रही है कि यह इंटरनेट जनरेटेड नंबर है या किसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
खुशबू पाटनी की प्रतिक्रिया
घटना के बाद रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने सोशल मीडिया पर फिर से सक्रियता दिखाई। उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर युवतियों को आत्मरक्षा के तरीके बताए। वीडियो में उन्होंने कहा कि “हर किसी के पास रिवॉल्वर या पिस्टल नहीं होता, लेकिन मोबाइल की डेटा केबल को भी हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।”
फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद है कि गोल्डी बराड़ गैंग के शूटरों और सहयोगियों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।