{"vars":{"id": "125128:4947"}}

PM Modi की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सीएम योगी की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- नहीं सहेंगे करेंगे कि...

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बिहार में RJD और कांग्रेस मंच से दिए गए विवादित बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

जानें सीएम योगी ने क्या कहा

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मां पूजनीय और आदरणीय हैं। वे संस्कृति की संरक्षक और संस्कारों की संवाहक होती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी उनकी पूज्य माता जी के संस्कार और संघर्षों का गहरा असर है। यही वजह है कि वे माताओं और बहनों की पीड़ा को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”

मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र

योगी ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम श्री स्कूल और पीएम आवास जैसी योजनाएं इसी सोच का परिणाम हैं। इन योजनाओं ने करोड़ों माताओं और बहनों का जीवन आसान और सम्मानजनक बनाया है।

उन्होंने आगे लिखा कि, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मां भारती की बेटियों का जीवन पहले से अधिक सुविधाजनक और गरिमामय हुआ है। भारत में मां का स्थान सर्वोपरि रहा है और हमेशा रहेगा। देशवासी कभी भी मां का अपमान सहन नहीं करेंगे।”

बीजेपी का पोस्ट

योगी आदित्यनाथ ने यह टिप्पणी बीजेपी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए एक वीडियो पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए की। बीजेपी ने लिखा था – “हो सके किसी के वास्ते, चलो जीते हैं!”। पोस्ट में बताया गया कि कैसे पीएम मोदी ने अपने बचपन और अपनी मां के संघर्ष से प्रेरणा लेकर देश की माताओं-बहनों की समस्याओं को समझा और उन्हें दूर करने के लिए ऐतिहासिक योजनाएं शुरू कीं।