CM योगी का पाकिस्तान पर तीखा हमला, कहा- ऑपरेशन सिंदूर’ का सीधा संदेश, ‘छेड़ेंगे नहीं पर छोड़ेंगे भी नहीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाते हुए भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलामी दी। उन्होंने कहा कि जब देश संकट के दौर से गुजरता है, तब धैर्य और एकता ही सबसे बड़ी ताकत होती है। भारत ने आतंक को पालने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिससे उसके हौसले चकनाचूर हो गए।
योगी ने कहा कि पाकिस्तान की हालत अब उस विफल राष्ट्र जैसी हो गई है, जिसने 70 वर्षों में केवल आतंकवाद को ही बढ़ावा दिया। आतंकियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी नेताओं और सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी, उनके बेशर्मी भरे चेहरे को उजागर करती है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी भारत की संप्रभुता या हमारी बहन-बेटियों के सम्मान पर हमला करेगा, उसे ऐसी सजा मिलेगी कि उसके लिए कोई आँसू बहाने वाला भी नहीं मिलेगा।
सेना को सलामी: योगी ने किया तिरंगा यात्रा का नेतृत्व
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से 2000 फीट लंबे विशाल तिरंगे के साथ ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत की। उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा की अगुवाई की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और युवाओं को इस अभूतपूर्व सैन्य अभियान की सफलता पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "पूरा देश आज भारतीय सेना के साहस को नमन कर रहा है।"
यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर भाजपा कार्यकर्ता तक भारी संख्या में शामिल हुए। देशभक्ति के नारों के बीच 2000 फीट लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सीधा संदेश – ‘छेड़ेंगे नहीं, पर छोड़ेंगे भी नहीं’
मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तब मजबूर होकर भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। पहले ही दिन 100 से ज्यादा आतंकियों और उनके सहयोगियों को निशाना बनाकर करारा जवाब दिया गया।
सेना के थल, वायु और नौसेना के जवानों ने समन्वय से पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया कि पूरी दुनिया ने भारत के पराक्रम को सर झुकाकर स्वीकार किया।
तिरंगा – भारत की शान और शौर्य का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने तिरंगे को भारत के सम्मान, शौर्य और गौरव का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह तिरंगा यात्रा जवानों को सम्मान देने और पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र को एकजुट रखने के लिए आभार प्रकट करने का प्रतीक है। भीषण गर्मी में इतनी संख्या में लोगों की उपस्थिति यह दिखाती है कि देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है।”
राष्ट्र प्रथम की भावना ही भारत को अपराजेय बनाएगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह स्पष्ट लक्ष्य है कि "राष्ट्र प्रथम" की भावना से ही नया और विकसित भारत बनेगा। उन्होंने कहा, “जब 140 करोड़ भारतीय अपने-अपने क्षेत्र में राष्ट्र सर्वोपरि मानकर काम करेंगे, तब कोई ताकत भारत को रोक नहीं सकेगी।” उन्होंने प्रधानमंत्री को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी ने पूरे देश को एकजुट रखा और आदमपुर (पंजाब) जाकर वीर जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, खेल मंत्री गिरीश यादव, राज्यसभा सांसद बृजलाल, विधायक पंकज सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक उपस्थित रहे। संचालन विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने किया।