{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सीएम योगी आज से दो दिवसीय काशी दौरे पर, कानून-व्यवस्था की करेंगे समीक्षा 

रैन बसेरा का करेंगे निरीक्षण, काशी विश्वनाथ–कालभैरव में करेंगे दर्शन
 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे लखनऊ से चलकर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे।

काशी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे, जहां शाम 6 बजे से कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं की प्रगति और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके साथ ही वह टाउनहॉल परिसर में बने रैनबसेरे का निरीक्षण भी करेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

वॉलीबॉल चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा

रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. सम्पूर्णानंद स्टेडियम में आयोजित वॉलीबॉल चैंपियनशिप समारोह में हिस्सा लेंगे। इस समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। खेल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।