भैया दूज पर दर्दनाक हादसा: चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन, पत्नी के सामने तड़प-तड़पकर मौत
शाहजहांपुर में पति-पत्नी जा रहे थे ससुराल, लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मांझे की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत — पत्नी बेहोश
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भैया दूज के दिन खुशियों का त्योहार मातम में बदल गया। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कट गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक की पत्नी बाइक पर साथ थी और उसके सामने ही उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
यह घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रोजा थाना क्षेत्र के हांडा पुल के पास हुई। मृतक की पहचान रवि शर्मा, निवासी जादू नगला गांव, थाना कांठ, शाहजहांपुर के रूप में हुई है। रवि अपनी पत्नी मोहिनी को लेकर भैया दूज पर ससुराल शंकरपुर गांव (लखीमपुर खीरी) जा रहे थे।
हादसा कुछ सेकेंड में बदल गया त्रासदी में
जब दोनों अटसलिया ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी ऊपर उड़ रही एक पतंग का चाइनीज मांझा अचानक रवि के गले में फंस गया। मांझा इतना धारदार था कि कुछ ही पलों में उसकीगर्दन कट गई। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, और रवि सड़क पर तड़पने लगा।
पत्नी मोहिनी ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब तक कोई कुछ कर पाता, रवि ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून फैल गया। यह दृश्य देखकर पत्नी और राहगीर सन्न रह गए।
पत्नी के सामने पति की मौत, मां पहुंची तो बेहोश
मौके पर पहुंची पुलिस ने मांझे को बड़ी मुश्किल से गले से हटाया। इसी दौरान मृतक की मां भी वहां पहुंची। पत्नी और मां दोनों सदमे से बेहोश हो गईं। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद जारी खतरा
चाइनीज मांझे पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद बाजारों में इसकी बिक्री खुलेआम जारी है। हर साल ऐसे जानलेवा हादसे सामने आते हैं, पर प्रशासनिक कार्रवाई नाममात्र की होती है।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि चाइनीज मांझा सिर्फ पतंगबाजी के लिए नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी जानलेवा खतरा बन चुका है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना रोजा प्रभारी का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।