{"vars":{"id": "125128:4947"}}

चकिया और शहाबगंज पुलिस की बड़ी सफलता: 10 चोरी की मोटरसाइकिल संग 4 बाइक चोर गिरफ्तार

चोरी की गई मोटरसाइकिलों से नंबर प्लेट हटाकर किया जाता था इस्तेमाल, गैराज में छिपाकर बेचते थे बाइक, कबाड़ में खपाए जाते थे पार्ट्स

 

गिरफ्तार चोरों का संगठित गिरोह राजस्थान से लेकर यूपी तक सक्रिय

चंदौली, भदैनी मिरर। चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चकिया और थाना शहाबगंज की संयुक्त टीम ने 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिलें (07 चालू हालत, 2 अधखुली और 1 पूरी तरह खुली) बरामद की गई हैं।

बताते चले कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बाइक चोर चोरी की योजना बनाने जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि गिरोह राजस्थान और चंदौली समेत कई जिलों से बाइक चोरी कर उन्हें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल या बेच देता था।

गैराज बना चोरी की गाड़ियों का ठिकाना

गिरफ्तार आरोपी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद का गौड़िहार (थाना बबुरी) में एक गैराज है। चोरी की गाड़ियां इसी गैराज में छिपाई जाती थीं। यहां से या तो उन्हें कम दाम पर बेचा जाता था या उनके पार्ट्स निकालकर अन्य गाड़ियों में फिट कर दिए जाते थे। जो पार्ट्स काम के नहीं रहते थे, उन्हें कबाड़ में बेच दिया जाता था।

गिरफ्तार आरोपी और उनका नेटवर्क

गिरफ्तार चारों आरोपी चंदौली जिले के रहने वाले है। आरोपियों की पहचान सचिन, निवासी (पिपराकला) बबुरी, परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद, निवासी (भीषमपुर) चकिया, विजय कुमार, निवासी (पिपराकला) बबुरी, दीपक कुमार, निवासी (पिपरीकला) बबुरी के रुप में हुई। इनके साथ भागा आरोपी छोटेलाल भी गिरोह का हिस्सा है, जिसकी तलाश जारी है।


संगठित गिरोह की करतूत

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उनका एक संगठित गिरोह है जो राजस्थान और यूपी के कई जिलों में सक्रिय है। चोरी की गाड़ियों को तुरंत नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल किया जाता था और पहचान छिपाकर उन्हें आगे बेच दिया जाता था।
थाना चकिया और थाना शहाबगंज की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में थानाध्यक्ष चकिया अर्जुन सिंह और थानाध्यक्ष शहाबगंज अशोक कुमार मिश्र अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल थे।