{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कार चालक ने पुरानी रंजिश में घूप सेक रहे चार लोगों को रौंदा, मां और बेटी की मौत

दो घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में हो रहा इलाज

 

गांव का ही रहनेवाला है चालक, दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर भागा

मऊ। मऊ जिले के सरायलखंसी थाना के बाबा के पूरा ताजोपुर के पास सोमवार की दोपहर को घर के बाहर धूप सेक रहे एक ही परिवार के चार लोगों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। परिवार के लोग आननफानन में घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां मां और बेटी की मौत हो गई। दो अन्य घायलों मे सास और उनकी के बहन के लड़के कर इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद गांव का कार चालक मौके से भाग निकला। 

कार सवार दूसरे युवक ने गांव के दूसरे चालक की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और खुद कार के साथ भाग निकला। जानकारी के मुताबिक, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर के बाबू का पूरा मौजा में रीता देवी (50) और उसकी बेटी गोल्डी राजभर (24) अपनी सास मुखिया राजभर (70) और बहन के लड़के शिवम राजभर (25) के साथ घर के बाहर धूप में बैठी थी। उसी दौरान गांव निवासी सचिन अपने किसी रिश्तेदार के घर मकर संक्रांति पर्व के लिए खिचड़ी लेकर जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। मृतकों के परिजनों का आरोप है कार चालक राजन ने जानबूझकर गाड़ी को घर के सामने तेज गति से घूमा दिया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद कार चालक कुछ दूरी पर वाहन को खड़ा कर भाग गया।

खिचड़ी लेकर जा रहे सचिन ने गांव के झिन्नक की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले गया। चिकित्सकों ने रीता देवी (50) को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान बेटी गोल्डी राजभर (24) की मौत हो गई। परिजनों ने चालक के खिलाफ थाने ंमें तहरीर दी है। घटना के बाद जिला अस्पताल आए परिजनों ने बताया कि लड़की के मामले में कई साल पहले विवाद हुआ था। इस बात को लेकर दोनों परिवारों में कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। उन्होंने इस घटना को हत्या के इरादे और पुरानी रंजिशवश अंजाम देने का आरोप लगाया है।