बुलंदशहर : प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरेज करने कचहरी पहुंचे हिस्ट्रीशीटर को दिनदहाड़े बेरहमी से मौत के घाट उतारा
बुलंदशहर कोर्ट में हुई दिनदहाड़े घटना से मची अफरातफरी, हत्यारों ने रेत दिया गला
दो दिन पहले प्रेमिका को लेकर भागा था नईफ, घटना में प्रेमिका के भाईयों के शामिल होने का संदेह
आज सुबह ही प्रेमिका तस्मिया को भगाने के आरोप में लड़की के परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
लखनऊ। बुलंदशहर कोर्ट परिसर के बाहर मंगलवार को दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हिस्ट्रीशीटर मंगलवार दोपहर प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरेज करने आया था। कोर्ट मैरेज फार्म में लगने वाली फोटो खिंचवाने के लिए वह दुकान पर बैठा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से दो युवक दुकान पर पहुंचे और चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर हिस्ट्रीशीटर नईफ (24) को मौत के घाट उतार दिया। भरी दोपहरी और भीड़ में हुई इस सनसनीखेज वारदात से अफरातफरी मच गई। दुकान और आसपास मौजूद लोग शोर मचाते हुए बाहर भागे। इतने में कुछ लोग आये लेकिन हत्यारे उन्हें धमकियां देते हुए बाइक लेकर भाग निकले। भागते समय हत्यारे एक अस्पताल के बाहर खून से सना धारदार हथियार फेंक कर भाग निकले। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर नईफ नगर कोतवाली के मदीना मस्जिद के पास रहता था। वह अपने सौतेले पिता की भांजी तस्मिया से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। दो दिन पहले नईफ प्रेमिका को लेकर भाग गया था। तस्मिया के परिवारवालों ने नईफ के खिलाफ नगर कोतवाली थाने में तहरीर दी और आज मंगलवार की सुबह ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान नईफ प्रेमिका तस्मिया को लेकर कोर्ट मैरेज करने कचहरी पहुंच गया। लेकिन इसकी भनक विरोधियों को लग गई और बाइक से पहुंचे दो लोगों ने बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया।
आसपास के लोगों ने बताया कि यह घटना दोपहर बाद तीन से चार बजे के बीच हुई। तीन लोग दुकान में फोटो खिंचवाने आए थे। इनमें 2 युवक और एक महिला थी। महिला का बुर्का पहने थी। इसी दौरान बाइक से दो युवक आए। एक युवक चाकू लेकर अंदर आ गया और दूसरा बाहर खड़ा था। अभी लोग कुछ समझ पाते तभी अंदर आये एक युवक ने अचानक चाकू निकाला और नईफ की गर्दन पर कई बार कर दिए। यह देख लोग भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की और शव को अस्पताल ले गई। घटना की सूचना पर मृतक नईफ की मां अस्पताल पहुंची। वहां उसके बेटे की प्रेमिका तस्मिया भी मौजूद थी। बेटे के मौत पर बिलख रही मां की जैसे ही तस्मिया पर नजर पड़ी वह गुस्से से उसे पकड़ कर पीटने लगी। मां का कहना था कि इसी के कारण मेरे बेटे की जान चली गई। पुलिस वालों ने तस्मिया का छुड़ाया और उसे कोतवाली ले गई। पुलिस का कहना है कि इस हत्या में लड़की के भाइयों का हाथ माना जा रहा है। लड़की के परिवारवालों ने नईफ के खिलाफ सुबह ही केस दर्ज कराया था। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।