{"vars":{"id": "125128:4947"}}

ब्रेकिंग : शामली में पत्नी हुई प्रेमी संग फरार तो पति ने चार बच्चों संग यमुना में लगा दी छलांग

पत्नी के कलह और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान था सलमान

 

नदी में कूदने से पहले वीडियो बनाकर बहन को भेजा, पत्नी, उसके प्रेमी और ससुरालवालों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

मुजफ्फ्रनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कैराना के खैलकला मोहल्ले के रहने वाले युवक सलमान ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर जान दे दी। सलमान ने एक कदम अपनी पत्नी के प्रेमी संग फरार हो जाने से आहत होकर उठाया। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची। 

मृतक ने नदी में कूदने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था। इस वीडियो में उसने अपनी आपबीती सुनाई और अपने बच्चों के साथ आखिरी बार मैसेज किया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कूदने से पहले उसने वीडियो में कहा कि पत्नी दो दिन पहले प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी और उसके बाद से वह टूट गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान खैलकला निवासी युवक सलमान के रूप में हुई है। उसके चारों बच्चे अभी छोटे थे और पिता से लिपटे रहते थे, लेकिन मानसिक और भावनात्मक तनाव में युवक ने यह बड़ा कदम उठाया।

सलमान की बहन ने बताया कि पत्नी के प्रेमी संग भागने की घटना के बाद से भाई का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे नगर के मुहल्ला अफगानान हाल निवासी खेलकलां का सलमान टैक्सी चालक था। वह अपनी 12 वर्षीया बेटी महक, 5 वर्षीया शिफा, 8 माह की मासूम इनायशा व तीन वर्षीय बेटे आयान के साथ यमुना नदी पर पहुंचा। मौत से पहले बनाये गये वीडियो में उसने कहाकि वह पत्नी और उसके परिजनों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। कानून के अलमबरदारों ने उसकी कोई मदद नही की। हमारी मौत के लिए उसकी पत्नी, प्रेमी और उसके ससुराल पक्ष के लोग जिम्मेदार हैं।