ब्रेकिंग न्यूज़ः लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे
Updated: Apr 14, 2025, 23:51 IST
फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग लगने से दहशत, मरीज और परिजन बाहर निकाले गये
यूपी, भदैनी मिरर। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार की देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आरम्भिक जानकारी के अनुसार आग आईसीयू बिल्डिंग में लगी। आंग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया, जिससे मरीजों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
आग लगने की सूचना मिलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आंग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार व डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान डीएम लखनऊ भी पहुंच गये।
आनन-फानन में सभी मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया, कई मरीजों के अब भी अंदर फंसे होने की आशंका है। पूरे अस्पताल परिसर की बिजली काट दी गई है जिससे चारों ओर अंधेरा फैल गया। अस्पताल से बाहर निकाले गये मरीज और उनके परिजन काफी घबराये हुए थे। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं है।