मां विंध्यवासिनी और मैहर देवी मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कम्प
पूरी रात हलकान रही पुलिस और खुफिया विभाग, डायल 112 पर दी गई थी धमकी
प्रयागराज के मयंक ने दी थी कंट्रोल रूम को धमकी, 20 साल से है मानसिक रूप से बीमार
विंध्यवासिनी मंदिर समेत अष्टभुजा-कालीखोह मंदिरों की हुई सघन जांच
मिर्जापुर, भदैनी मिरर। माता मैहर देवी और विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। इस मामले को लेकर सोमवार की पूरी रात पुलिस हलकान रही। देर रात पुलिस को धमकी मिली कि मां विंध्यवासिनी मंदिर में बम लगा दिया गया है। कुछ देर बाद उड़ा दिया जाएगा। मैहर देवी मंदिर को भी बम से उड़ाने की इसी तरह की धमकी मिली थी।
आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी मंदिर को सोमवार की आधी रात डायल 112 पर बम से उड़ाने की धमकी पुलिस को मिली। इसके बाद पूरे जिले की फोर्स अलर्ट मोड में आ गई। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ विन्ध्याचल मंदिर पहुंची। देर रात तक विन्ध्यवासिनी मंदिर सहित, अष्टभुजा, कालीखोह मंदिरों की सघन जांच की गई। इधर, फोर्स चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही थी और उधर, सर्विलांस टीम फोन के धमकी देनेवाले को ढूंढ रही थी। इसी दौरान पता चला कि धमकी देने वाला युवक प्रयागराज का रहनेवाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।
धमकी मामले की लखनऊ कंट्रोल रूम ने जानकारी मिर्जापुर कंट्रोल रूम को दी थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, पुलिस फोर्स रात सवा 12 बजे से भोर तक मां विंध्यवासिनी मंदिर, काली खोह व अष्टभुजा देवी मंदिर में बम की तलाश करती रही। सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा आसपास के क्षेत्रों और मंदिरों की जांच की गई। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसी दौरान पता चला कि प्रयागराज जिले के हनुमान मंदिर के पीछे सिविल लाइन निवासी 42 वर्षीय मयंक ने डायल 112 लखनऊ कंट्रोल रूम को रात सवा 12 बजे धमकी दी थी। इसके बाद मिर्जापुर पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया। उधर, प्रयागराज पुलिस ने धमकी देनेवाले युवक को हिरासत में ले लिया। युवक और परिवारवालों से पूछताछ में पता चला कि वह मयंक 20 साल से मानसिक रूप से बीमार है। हालांकि विंध्यधाम को उड़ाने की धमकी के मामले को लेकर आला पुलिस अधिकारियों समेत पुलिस फोर्स और खुफिया विभाग हलकान हुआ।