PHOTOS: UP के मिर्जापुर जिले में बड़ा हादसा, कालका मेल की चपेट में आने से 6 यात्रियों की मौत, सीएम और मंत्री ने जताया शोक
चुनार जंक्शन पर हुए हादसे के बाद मची अफरातफरी
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आ रहे थे यात्री, मृतकों में छह महिलाएं बताई जा रही हैं
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार यानी कार्तिक पूर्णिमा की सुबह दिल दहलाने वाली घटना से अफरातफरी मच गई। चुनार जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर लाइन पार कर रहे छह यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेल लाइन पर जहां तहां पड़ी और क्षत-विक्षत लाशों को देखकर लोग हैरान हो गये।
यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ। ट्रेन यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए दक्षिणाचंल से आ रहे थे। मृतकों में छह महिलाएं शामिल बताई जा रही हैं।हादसे के बाद शवों को रेलवे लाइन से हटाकर पहचान कराई गई। जिनकी शिनाख्त हुई उनमें शामिल हैं —
सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़,
साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद,
शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर,
अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद,
सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री,
और कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा, सोनभद्र।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने निर्देश दिया कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी तुरंत राहत कार्य में सक्रिय रूप से जुटने के निर्देश दिए हैं।
अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक
मीरजापुर ट्रेन हादसे पर कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुई हृदयविदारक घटना से वे अत्यंत दुखी हैं।
मंत्री ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।