बेगम ने मौलाना से कहा-या तो दाढ़ी या मैं, नही माने तो देवर संग हो गई फुर्र
इंटर तक पढ़ाई के बाद कालेज जाती थी बेगम, वह चाहती थी क्लीन सेव शौहर
कई बार मौलना को समझाया, गुजारिश की लेकिन नही माने शौहर
शौहर ने दी थाने में तहरीर तो होने लगी बेगम और देवर की तलाश
मेरठ। यूपी में इन दिनों कभी सास-दामाद, समधी-समधन, देवर-भौजाई के बाद अब मेरठ के मौलना का अजीबोगरीब मामला सामने आया। मौलाना ने अपनी धार्मिक मान्यताओं को देखते हुए दाढ़ी रखी थी। लेकिन उनकी पढ़ी लिखी बीबी आजाद खयालों की रही। दाढ़ी उसे बिल्कुल पसंद नही थी। उसे चाहिए था ‘क्लीन सेव‘। बीबी ने मौलाना से कहाकि आपको दाढ़ी कटवानी होगी। मुझे बिल्कुल पंसद नही है। मौलाना ने दाढ़ी नही कटवाई। बीबी ने कई बार कहा फिर भी दाढ़ी साफ नही हुई। आखिर में बीबी ने भी शर्त रख ही दी या तो दाढ़ी या फिर मैं। अबकी भी दाढ़ी साफ नही हुई तो क्लीन सेव रहनेवाले अपने देवर के साथ फुर्र हो गई। इस मामले में मौलाना ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सात माह पहले हुआ था निकाह, कालेज जाती थी बेगम
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। यहां के मौलाना शाकिर साहब की बेगम की अजीबो गरीब पंसद थी। शाकिर का निकाह 7 माह पहले इंचौली की युवती से हुआ था। बेगम ने इंटर तक पढ़ाई की और अब कॉलेज भी जा रही थी। मौलाना दाढ़ी रखे हुए थे जो बेगम को बिल्कुल पंसद नही था। वहीं ़ मौलाना का छोटा भाई बिल्कुल दाढ़ी नहीं रखता था। हर वक्त क्लीन सेव रहता था। बेगम ने अपने शौहर मौलाना से कई बार कहा कि दाढ़ी कटा लो। बेगम ने मौलाना से कई बार गुजारिश की, लेकिन मौलाना साहब नहीं माने। धार्मिक मान्यताओं, परम्पराओं को देखते हुए उन्होंने दाढ़ी कटवा लेना मुनासिब नही समझा। अब इसे लेकर दोनों में तकरार भी होने लगी। आखिरकार बेगम ने शौहर के सामने शर्त रख दी कि दाढ़ी या फिर मैं। दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। यह सुनकर मौलाना के पैरों तले जमीन खीसक गई। बेगम ने देखा कि मेरी बात बिल्कुल नही मानी जा रही है तो वह साबिर नामक देवर के साथ फरार हो गई। बेगम के फरार होने के बाद अब मौलाना ने लिसाडीगेट थाने में तहरीर दी है।
लुधियाना में मिला आखिरी लोकेशन
पुलिस ने देकर बताया कि हमने जब मामले की जांच की तो पता चला कि देवर भाभी की लास्ट लोकेशन पंजाब के लुधियाना की आ रही है। लोकेशन के आधार पर मेरठ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम लुधियाना रवाना हो चुकी है।पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी शुरू से ही आजाद खयालात की थी। उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं थी और दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी। कहती थी कि परिजनों ने जबरन निकाह कराया है और मुझे दाढ़ी वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं है। कई बार उसने पत्नी की बात मानकर दाढ़ी कटवाने पर विचार किया, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के चलते उसने ऐसा नहीं किया. पत्नी बार-बार इस बात को लेकर तकरार करती रही। पत्नी के फरार होने के बाद मौलाना व परिवारवालों ने मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन धीरे-धीरे समाज में बात फैलने लगी। तब जाकर मौलाना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।