{"vars":{"id": "125128:4947"}}

IPS बनकर युवती से कर ली शादी, पोल खुली तो सलाखों के अंदर

बलिया में फर्जी आईपीएस अरेस्ट, युवती को प्रेमजाल में फंसाकर कर ली थी शादी

 

पत्नी को हुआ संदेह तो खुल गया राज, वर्दी, स्टार और पहचान पत्र बरामद

बलिया, भदैनी मिरर। यूपी के बलिया जिले के दोकटी पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी आईपीएस बनकर धोखे से शादी करने वाले सुधीर राम को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से आईपीएस की वर्दी, स्टार, अशोक स्तंभ, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, टैबलेट बरामद हुआ है। 

बैरिया क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी ने बताया की गोपालगंज (बिहार) निवासी एक विवाहिता ने दोकटी पुलिस से शिकायत की थी। बिहार के गोपलगंज जिले के बासदेवा की रहने वाली अनुष्का ने तहरीर दी और बताया कि वह कोलकाता के चितपुर में रहती हैं। पश्चिम बंगाल के हुगली के रिसड़ा श्रीरामपुर उत्तरपाड़ा में रह रहे शशिभूषण दुबे ने मेरे पिता हरिराम को बताया कि सुधीर कुमार राम वर्ष 2021 बैच का आइपीएस अधिकारी है और राजस्थान में तैनात है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। इसके बाद दोनों के स्वजन में बातचीत हुई और लड़का व उसका परिवार कोलकाता आने के लिए राजी हो गए। इसके बाद इसी साल दो मार्च को कोलकाता में दोनों की शादी हुई।

कुछ दिन बाद मुझे बलिया के दोकटी स्थित आवास पर लाया गया। इस दौरान सुधीर पत्नी को फर्जी आइपीएस का कार्ड दिखाता रहा और वर्दी में घूमता रहा। अनुष्का को शक हुआ तो वह तैनाती स्थल पर पति के साथ जाने की जिद करने लगी। पत्नी की जिद के बीच सुधीर उसे मऊ के एक होटल में घुमाने ले गया। वहां तैनाती बताने से मुकर गया। तब उसे पूरा शक हो गया। इसके बाद अनुष्का ने इसकी जानकारी अपने पिता हरिराम व मौसा बनिया प्रसाद को फोन से दी। कागज की पड़ताल व फर्जी आइपीएस की जानकारी मिल जाने के बाद अनुष्का का भांजा बलिया पहुंचा और उसे अपने साथ कोलकाता ले गया। अपना भेद खुलने के डर से सुधीर अनुष्का व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस अनुष्का की शिकायत पर सुधीर कुमार राम समेत उसके पिता वीरेन्द्र कुमार राम, मां अस्तुरन देवी, बहन शीतल उर्फ सुशीला व मध्यथ शशिभूषण दुबे के मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद फर्जी आइपीएस की गिरफ्तारी हुई।

सुधीर राम ह्दयपुर का निवासी है। उसे वाजिदपुर ढाला से पकड़ा गया। थानाध्यक्ष दोकटी अनूप जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। फर्जी आईपीएस के कब्जे से एक जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी स्टार, एक जोड़ी अशोक स्तंभ व पहचान पत्र मिला। पुलिस की पूछताछ में सुधीर राम राजस्थान 2021 कैडेट का आईपीएस अफसर बता रहा था। इस दौरान वह महाराष्ट्र के निश्चल के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को गुमराह कर रहा था और अपनी तैनाती धौलपुर बताता रहा। इसका परिवार पहले वर्षों तक कोलकाता रह चुका है।