UP: शराब तस्करों संग दरोगा की चैटिंग वायरल, बलिया के गोपाल नगर चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित
सरयू नदी के रास्ते चल रही शराब तस्करी का खुलासा- व्हाट्सएप चैट और वीडियो वायरल होने के बाद SP ने चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। थाना प्रभारी की भूमिका की जांच एएसपी कर रहे हैं।
Nov 19, 2025, 13:41 IST
बलिया, डिजिटल डेस्क। बलिया जिले में शराब तस्करी और पुलिस की मिलीभगत का एक बड़ा मामला सामने आया है। व्हाट्सएप चैट और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए गोपाल नगर चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी रेवती की भूमिका की जांच एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
शराब तस्करी से जुड़े वीडियो और गोपाल नगर चौकी प्रभारी तथा शराब तस्करों के बीच हुई कथित चैटिंग कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
इस खबर को अमर उजाला ने 19 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच तेज हुई।
बिहार की सीमा से लगे बैरिया, दोकटी, दुबहड़ और नरहीं क्षेत्र में लंबे समय से शराब की तस्करी की शिकायतें आती रही हैं। पुलिस बीच-बीच में कार्रवाई तो करती है, लेकिन अब चौकी स्तर पर मिलीभगत के आरोप ने पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सरयू नदी के रास्ते की जाती है शराब की तस्करी
रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चौकी के पास सरयू नदी के रास्ते शराब तस्करी का नेटवर्क सक्रिय था।
जांच में सामने आया कि:
- शराब तस्करी में शामिल लोगों का चौकी प्रभारी से सीधा संपर्क था
- वायरल चैटिंग में तस्करों और चौकी प्रभारी के बीच लेन-देन और संरक्षण से जुड़े संकेत मिले
- वीडियो में नदी के रास्ते लाई जा रही शराब की पेटियां दिखीं
क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैसी की रिपोर्ट में चौकी प्रभारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।
SP ने लिया एक्शन
जांच रिपोर्ट मिलते ही SP ओमवीर सिंह ने उपनिरीक्षक सुभेंद्र सिंह (चौकी प्रभारी)
और गोपाल नगर चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही आगे की विभागीय जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी रेवती की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर उनसे जुड़े तथ्यों की जांच कर रहे हैं।
जांच जारी, आगे और कार्रवाई संभव
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यदि जांच में और नाम सामने आए, तो कई और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना है।
बिहार सीमा पर बढ़ती शराब तस्करी और पुलिस की कथित सांठगांठ को देखते हुए जिले के अन्य चौकियों पर भी निगरानी बढ़ाई जा सकती है।