आजमगढ़: शादी के लिए घरवालों ने नहीं थे तैयार तो प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान, पेड़ से लटकता मिला दोनों का शव
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चकपाठा गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के सिवान में एक नीम के पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके मिले, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतकों की पहचान घनश्याम यादव (25) निवासी पंदहा, मेहनगर (आजमगढ़) और नंदनी यादव (16) निवासी कोटवा, जौनपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, नंदनी पिछले 10 वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा में रह रही थी और वहीं पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसका प्रेम संबंध घनश्याम से हुआ, जो दोनों के परिवारों को मंजूर नहीं था।
परिजनों के सख्त विरोध के बावजूद दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। बताया जा रहा है कि एक साल पहले भी उन्होंने घर छोड़ दिया था, लेकिन तब परिजनों के समझाने पर वापस लौट आए। इस बार लगातार विरोध से टूटकर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
गांववालों को मिला शव
सोमवार सुबह जब गांव के कुछ लोग खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने नीम के पेड़ से दो शव लटके हुए देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक (सिटी) मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि लड़की 23 जून से मुंबई से लापता थी और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि किसी साजिश या दबाव की संभावना से इनकार न किया जा सके।
ग्रामीणों में शोक, रिश्तों पर सवाल
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समाज और परिवार थोड़ा समझदारी से काम लेते, तो शायद दो जिंदगियां बच सकती थीं।